सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानि कि ‘सीबीएसई’ ने आज (सोमवार) को मेडिकल और डेंटल कोर्स के लिए ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
एआईपीएमटी का रिजल्ट छात्र ऑफिशियल वेबसाइट aipmt.nic.in. पर जाकर देख सकते हैं।
यही नहीं छात्र अपना परिणाम cbseresults.nic.in. पर भी देख सकते हैं।
आपको याद दिला दें कि पिछली परीक्षा में भारी अनियमितताओं और पेपर लीक होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा के आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीएसई ने 25 जुलाई को दोबारा परीक्षा करवाई गई थी।
आप अपना रिजल्ट कैसे देखें, यहां जानें…
1. सबसे पहले ऑफिसिअल वेबसाइट खोलें aipmt.nic.in, फिर रिजल्ट के लिंक पर जाए।
2. अपना रेजिसट्रेशन नंबर डाले, जन्म तिथि डाले, बाकि और डिटेल्स भी डालें।
3. नीचे मौजूद बटन को क्लिक कर दें।
4. अपना रिजल्ट देखें और स्कोर को आगे के लिए अच्छे से कहीं सेव कर ले।