ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर पलटवार किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश की असल समस्या बेरोजगारी है, जनसंख्या नहीं। शनिवार (18-1-2020) को मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘आपको शर्म आनी चाहिए! मुझे 2 से ज्यादा बच्चे हैं और कई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को भी 2 से ज्यादा बच्चे हैं। देश की असल समस्या बेरोजगारी है, जनसंख्या नहीं।’ ओवैसी ने यह बात तेलंगाना म्यूनिसिपल चुनाव को लेकर निज़ामाबाद में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में कही।
इस सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने मोहन भागवत से यह भी पूछ लिया कि देश के कितने युवाओं को नौकरियां दी है? उन्होंने आगे बेरोजगारी के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘साल 2018 में 36 युवाओं ने हर रोज आत्हत्या कर ली बेरोजगारी की वजह से…आज जिस तरह से देश में जनसांख्यिकीय बंटवारा हुआ है वैसा अन्य किसी भी देश में नजर नहीं आता…5 साल के कार्यकाल के दौरान आप किसी भी युवा को रोजगार नहीं दे सके…यहीं वजह है कि आरएसएस दो बच्चे पैदा करने की नीति बनाने की बात कर रहा है। भारत की 60 प्रतिशत आबादी 40 वर्ष से कम के लोगों की है…आज रिपोर्ट से पता चला है कि साल 2018 में हर दिन 35 बेरोजगार लोगों ने आत्महत्या किया और 36 नौकरी पेशा लोगों आत्महत्या किया…आप इसपर क्या कहेंगे?।’
आपको बता दें कि हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘आरएसएस की आगामी योजना देश में दो बच्चों का क़ानून लागू कराना है।’ उनका कहना था कि ये योजना संघ की है लेकिन इस पर कोई भी फ़ैसला सरकार को लेना है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त को लाल किले के भाषण में जनसंख्या का मुद्दा उठाया था और लोगों से परिवार नियोजन अपनाने की बात कही थी। सरकार इस मुद्दे पर कई सरकारी, गैर सरकारी और सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रही है।

