रोहिंग्या पर शाह बनाम ओवैसी, AIMIM चीफ बोले- ये कब से हो रहा है कि देश का गृहमंत्री MP से पूछकर एक्शन लेगा
अमित शाह ने कहा था मैं जब रोहिंग्या पर कार्रवाई करता हूं तो वो संसद में हाय-तौबा करते हैं। ये एक बार लिख कर मुझे दे दें कि बांग्लादेशी औऱ रोहिंग्या को निकलना है फिर मैं करता हूं।

रोहिंग्या के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैस ने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘ये कब से हो रहा है कि देश का गृहमंत्री एक MP से पूछकर एक्शन लेगा। ये उनका काम है, उनकी ड्यूटी है, उन्हें एक्शन लेना चाहिए।’ आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि ‘मैं जब रोहिंग्या पर कार्रवाई करता हूं तो वो संसद में हाय-तौबा करते हैं। ये एक बार लिख कर मुझे दे दें कि बांग्लादेशी औऱ रोहिंग्या को निकलना है फिर मैं करता हूं। सिर्फ चुनाव में बात करने से नहीं होता है। जब निकालने के लिए संसद में बहस होती है तब कौन इनका पक्ष लेता है? देश की जनता जानती है सबने लाइव टेलीविजन पर देखा है।’
न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि ‘यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसने दावा किया था कि यहां 30,000 से ज्यादा अवैध रोहिंग्या का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है। मैं उनसे कहता हूं कि उन्हें 1,000 ऐसे नामों की पहचान करनी चाहिए और पूछना चाहिए क्या अमित शाह दिल्ली में सो रहे हैं? वो उन्हें क्यों नहीं हटा देते? उन्हें कौन रोक रहा है?’ बता दें कि हैदराबाद में नगर निकाय के चुनाव होने हैं और बीजेपी तथा एआईएमआईएम के बीच जमकर जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। अमित शाह ने विपक्षी दलों से कहा है कि वो एक बार लिखकर दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को निकाल दें, फिर मैं कुछ करता हूं।
भाजपा नेता अमित शाह ने असदउद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब हैदराबाद पानी में डूबा था तो ओवैसी कहां थे? बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए। मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुकती है।
GHMC चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को सिकंदराबाद में अमित शाह ने रोड शो किया। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रोड शो के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी हैदराबाद निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करेगी। अमित शाह ने कहा कि ‘मैं बीजेपी को अपार समर्थन दिखाने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।