करीब 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में घोटाले के सिलसिले में कथित बिचौलिए क्रिस्चियन मिशेल के स्थानीय ड्राइवर ने पूछताछ में कुछ खुलासे किए हैं। ड्राइवर से पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को मिशेल के भारतीय संपर्कों और धन के स्रोतों के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं। अधिकारियों ने कहा कि मिशेल के ड्राइवर नारायण बहादुर से पिछले कुछ दिन में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कड़ी पूछताछ की है। उसने ब्रिटिश नागरिक के संपर्कों के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं।
Read Also: AgustaWestland Scam में क्यों आया सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल जैसे नेताओं का नाम, जानिए
अधिकारियों ने दावा किया कि ड्राइवर को कुछ दिन पहले तक वैश्विक वायर फंड ट्रांसफर सर्विसेज के माध्यम से पैसा मिल रहा था। इससे जांचकर्ताओं को मिशेल की मौजूदा गतिविधियों का पता लगाने में मदद मिल सकती है। मिशेल के खिलाफ ईडी तथा सीबीआई दोनों को गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस मिले हैं।
सूत्रों ने कहा कि ड्राइवर मिशेल के भारत दौरों पर उसकी गाड़ी चलाता था और उसने करीब चार साल तक मिशेल के साथ काम किया। वह मिशेल को मध्य दिल्ली में उसके होटल से लेता था और लुटियन्स दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी हिस्से में उन भारतीय और विदेशी लोगों के पास ले जाता था जिससे मिशेल के संपर्क थे।
Read Also: आरटीआई का जवाब नहीं देने पर सीआईसी ने सोनिया को फिर भेजा नोटिस
एजेंसियां पहले भी बहादुर से पूछताछ कर चुकी हैं। उन्हें कुछ अहम सुराग पिछले दिनों ही मिले जब ईडी के अधिकारियों ने उसके ठिकानों पर तलाशी ली। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज, फोन और कुछ अन्य चीजें जब्त कीं जिससे घोटाले में मिशेल की भूमिका स्पष्ट हो सकती है।
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे की जांच से इतालवी कंपनी फिनमैकानिका की सहयोगी ब्रिटेन आधारित अगुस्तावेस्टलैंड के पक्ष में सौदा कराने में तीन कथित बिचौलियों कार्लो गेरोसा, गुइडो हेश्के और मिशेल की संलिप्तता सामने आई है। जांच एजेंसियां विशेष रूप से रिश्वत लेनदेन के मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रहीं हैं। ईडी और सीबीआई का संयुक्त दल जल्द ही कुछ देशों का दौरा कर धनांतरण के माध्यमों का पता लगा सकता है।