बिहार में 2015 में मिली जीत के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव जब पत्रकार बरखा दत्त से रूबरू हुए तो वो पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर खासे हमलावर दिखे। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अमित शाह से बार-बार जाति-धर्म पूछते रहे पर वो नहीं बता रहे हैं। पत्रकार ने जब उनसे इस सवाल का आशय पूछा तो उनका कहना था कि जब सच सामने आएगा तो नया पेंच मिलेगा।
असेंबली चुनाव में जीत से लालू खासे उत्साहित दिखे। उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देकर गुजरात जाना चाहिए। जो लहर बिहार से उठी है वो सारे देश में दिखाई देगी। उनका कहना था कि अब वो लालटेन लेकर बनारस जाने वाले हैं। वहां जाकर देखेंगे कि मोदी ने जो वादे वहां की जनता से किए थे उनका सच क्या है। लालू का कहना था कि इन दोनों (मोदी-शाह) ने देश की जनता को ठगा है। वो सच सामने लाकर रहेंगे।
लालू के मुताबिक अब लड़ाई दिल्ली की है। बिहार के नतीजों का असर सारे देश की राजनीति की दिशा को तय करेगा। जनता महंगाई से त्रस्त है। लेकिन ये लोग कुछ काम करने की बजाए झूठ के सहारे अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। वो सच पता करेंगे।
जंगलराज को लेकर जब बरखादत्त ने सवाल पूछा तो उनका कहना था कि यहां से बाहर निकलो। जंगल का शेर कौन है इस सवाल पर वो बोले कि हर बिहारी जंगल का शेर है। बिहार सरकार के गठन और डिप्टी सीएम की भूमिका पर उनका कहना था कि ये बातें यहां करने की नहीं हैं। नीतीश मेरा छोटा भाई है और वो उसका मार्गदर्शन करते रहते हैं। लालू का कहना था कि जीत अहम है।
अमित शाह पर हमला करते हुए वो बोले कि इन लोगों ने हमें भी पाकिस्तान से जोड़ दिया। ये कहते हैं कि बीजेपी हारी तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। लालू ने मोदी पर सवाल दागा कि वो सारा कार्यक्रम छोड़कर दुबई क्यों गए। न तो वहां बिजनेस की कोई मीट थी और न ही दूसरा सरकारी कार्यक्रम तो वो मिलने किससे गए। इंटरव्यू के आखिर में वो बरखा दत्त से बोले-यू आर के ब्रेव लेडी। नॉट लेडी बट मेल।