6 घंटे के इंतजार के बाद केजरीवाल ने दायर किया नामांकन पत्र, पार्टी ने भाजपा पर लगाया नामांकन में देरी की साजिश का आरोप
नामांकन पत्र दाखिल करने की देरी पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को निशाने पर लिया।

आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 जनवरी, 2020) को लगभग छह घंटे के इंतजार के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए केजरीवाल कतार में 45वें स्थान पर थे। केजरीवाल ने 2015 में इस सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने शाम लगभग साढ़े छह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने सुनील यादव को खड़ा कर केजरीवाल को वॉकओवर दे दिया है।
नामांकन पत्र दाखिल करने की देरी पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल नामांकन पत्र दाखिल ना कर पाए इसके लिए बीजेपी ने साजिश रची। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी वालो! चाहे जितनी साजिश कर लो! अरविंद केजरीवाल को ना नोमिनेशन भरने से रोक पाओगे और ना ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से… तुम्हारी साजिशें कामयाब नही होंगी।’ (भाषा इनपुट)
बीजेपी ने @ArvindKejriwal से पहले आज 45 उम्मीदवार पर्चे भरने के लिए लाइन में लगा दिए हैं. चुनाव आयोग जानबूझकर हर उम्मीदवार को आधा या एक घंटा दिए जा रहा है, जिसके काग़ज़ पूरे नही है उसे भी, जिसके प्रस्तावक नही है उनको भी, ताकि @ArvindKejriwal को पर्चा भरने से रोका जा सके. https://t.co/obLA4RpekV
— Manish Sisodia (@msisodia) January 21, 2020
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।