राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। सूरत कोर्ट से मानहानि मामले में दो साल की सजा मिलने के अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा के सांसद थे। जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक अगर किसी भी सांसद या विधायक को किसी मामले में 2 साल की सजा होती है तो ऐसे में उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी। इतना ही नहीं सजा ही अवधि समाप्त होने के बाद 6 साल तक उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक रहेगी।
नहीं रहेगा दिल्ली में घर?
राहुल गांधी अभी दिल्ली के लुटियंस जोन के 12 तुगलक रोड में रहते हैं। यह बंगला उन्हें लोकसभा सांसद होने के नाते मिला था। अब उनकी सदस्यता रद्द हो चुकी है। ऐसे में उनसे घर वापस लिया जा सकता है।
सांसद को क्या मिलती है सुविधाएं
लोकसभा सदस्यों दिल्ली के लुटियंस जोन में घर से लेकर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। संसद का कार्यवाही के दौरान उन्हें 2000 रुपये हर रोज का भत्ता मिलता है। सांसदों को अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए 45000 रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलता है। सांसदों को सांसद निधि से अपने क्षेत्र में विकास कराने के लिए हर साल 5 करोड़ रुपये की निधि भी मिलती है। सांसदों को हर तीन महीने में 50 हजार रुपये यानी करीब 600 रुपये रोज घर के कपड़े धुलवाने के लिए मिलते हैं। सांसदों को हवाई यात्रा का 25 प्रतिशत ही देना पड़ता है।
’52 साल का हो गया हूं लेकिन घर नहीं है’
रायपुर में हुए कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि ‘ 52 साल हो गए, मेरे पास आज तक अपना घर नहीं है। इलाहाबाद में जो है, वो भी मेरा घर नहीं। मैं 12 तुगलक रोड में रहता हूं, वो भी मेरा घर नहीं है।’