Adani-Hindenburg Case: गौतम अदानी (Gautam Adani) मामले को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने में जुटी है। विपक्ष इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग कर रहा है, जिसे लेकर संसद में भी खूब हंगामा हो रहा है। हर रोज सदन में इस मामले को उठाया जा रहा है। अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अदानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हिंडनबर्ग भारत में होता, तो सरकार उस पर यूएपीए लगा देती। उन्होंने बजट को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है।
A आपके लिए दुर्भाग्यशाली, पीएम मोदी पर ओवैसी का तंज
ओवैसी ने संसद में कहा, “अगर हिंडनबर्ग भारत में होता तो उसे अदानी समूह को लेकर रिपोर्ट जारी करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) का सामना करना पड़ता।” उन्होंने गौतम अदानी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा, “A आपके लिए बहुत दुर्भाग्यशाली है। पूरा बाजार 5वें पायदान पर आ गया है।”
बता दें कि न्यूयॉर्क स्थित निवेशक अनुसंधान फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अदानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी। जिसके बाद पूरे देश में हंगामा मच गया है। इस रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। इनमें स्टॉक की कीमतों में छेड़छाड़ और आकाउंटिंग फ्रॉड भी शामिल है। इस रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है।
इस पर भी पूछे सवाल
बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, “कांग्रेस और बीजेपी ने भारत में कुलीनतंत्र को जन्म दिया है। जो लोग देश से बेहिसाब दौलत लेकर भागे हैं क्या उस लिस्ट में मुगलों के नाम भी शामिल हैं? लेकिन आप कुछ नहीं कहेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “क्या मोदी सरकार तिरंगे से हरा रंग हटा देगी? सरकार को हरे रंग से इतनी दिक्कत क्यों है?” उन्होंने पूछा, “क्या पीएम मोदी चीनी घुसपैठ के बारे में बोलेंगे? क्या बिलकिस बानो को न्याय मिलेगा?” असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय बजट 2023 में अल्पसंख्यक योजनाओं के लिए धन में कटौती के लिए भी भाजपा सरकार पर हमला बोला। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के बजट आवंटन में 38 प्रतिशत की कमी की गई है।