हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) सामने आने के बाद से अडाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट जारी है। अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों की कीमत में कमी देखी जा रही है। अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बाद से एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। एलआईसी ने भी अडाणी के शेयरों में करीब 30 हजार करोड़ रुपये निवेश किए हैं। अडाणी ग्रुप के शेयरों में कमी आने के बाद से इन शेयरों के दामों में करीब 16 हजार करोड़ रुपये की कमी देखी गई है।
इन कंपनियों में एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी
एलआईसी ने अडाणी ग्रुप में 30,127 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आने से पहले एलआईसी के इस ग्रुप में निवेश किए गए शेयरों की कीमत 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक थी। अब इनकी कीमत करीब 56,142 करोड़ रुपये है। सेबी के मुताबिक एलआईसी ने अडाणी ग्रुप के अलावा आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), सटेंडर्ड बैटरीज (Standard Batteries), वॉडेला वूलन्स (Modella Woollens), आईटीसी (ITC) और एलएंडटी (L&T) जैसी बड़ी कंपनियों में भी निवेश किया है।
LIC की किस कंपनी में कितनी हिस्सेदारी
- IDBI Bank – 49.24 %
- LIC Housing Finance – 45.24 %
- Standard Batteries – 19.99 %
- Modella Woollens – 17.31 %
- Cochin Malabar Estates & Industries – 16.77 %
- ITC – 15.29 %
- NDMC – 13.67 %
- Mahanagar Telephone Nigam – 13.25 %
- Gloster – 12.85 %
- L&T – 12.50 %
एसबीआई ने इन बड़ी कंपनियों में किया है निवेश
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने निजी सेक्टर से यस बैंक (Yes Bank) में एक चौथाई से अधिक निवेश किया है। वह एमएसपी स्टील (MSP Steel & Power Ltd.), यूटीआई (UTI Asset Management Company Ltd.), राजश्री शुगर (Rajshree Sugar & Chemicals Ltd.) और तमिलनाडु टेलीकम्युनिकेशन (Tamilnadu Telecommunication Ltd. – 9.30) में भी एसबीआई की बड़ी हिस्सेदारी है।
SBI की किस कंपनी में कितनी हिस्सेदारी
- SBI Cards and Payment Services Ltd. – 69.01 %
- SBI Life Insurance Company Ltd. – 55.45 %
- Consolidated Construction Consortium Ltd. – 29.35 %
- Yes Bank Ltd. – 26.14 %
- MSP Steel & Power Ltd. – 11.27 %
- UTI Asset Management Company Ltd. – 9.98 %
- SEPC Ltd. – 9.51 %
- Rajshree Sugar & Chemicals Ltd. – 9.36 %
- Tamil Nadu Telecommunication Ltd. – 9.30 %
- SEL Manufacturing Company Ltd. – 7.51 %