Adani Enterprises अमेरिकी शेयर बाजार Dow Jones के इंडेक्स से भी हुआ बाहर, जानें निवेशकों पर क्या होगा इसका असर
Adani Group, Adani Enterprises, Dow Jones, Hindenbug Report, अडाणी ग्रुप, अडाणी शेयर, गौतम अडाणी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट, डाउ जोन्स
अडाणी ग्रुप (Adani Group) को हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenbug Report) आने के बाद से ही लगातार झटके लग रहे हैं। कंपनी के करीब सभी शेयकों में लगातार गिरावट जारी है। आरबीआई (RBI) के सभी बैंकों से अडाणी समूह को दिए गए लोन की जानकारी मांगने के अगले दिन शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार से भी बड़ा झटका लगा है। अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर डाउ जोन्स सस्टेनबिलिटी इंडेक्स (Dow Jones Sustainability World Index) से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है। 7 फरवरी से यह शेयर इस लिस्ट से बाहर हो जाएगा।
डाउ जोन्स सस्टेनबिलिटी इंडेक्स की वेबसाइट के मुताबिक यह इंडेक्स विश्व की शीर्ष नेताओं की सस्टेनबिलिटी को तय करता है। इसका चयन Corporate Sustainability Assessment (CSA) से किया जाता है। यह इंडेक्स विश्व की शीर्ष 2,500 कंपनियों के की टॉप 10 फीसदी कंपनियों के लिए Broad Market Index (BMI) तय करता है। इसमें कंपनी के आर्थिक हालात से लेकर उसके सभी हालातों पर नजर रखी जाती है। अगर अडाणी समूह को इस इंडेक्स से बाहर किया जाता है तो इसका सीधा असर उसके इंवेस्टर्स पर पड़ेगा।
NSE के फैसले का भी दिखा असर
अडाणी समूह के शेयरों को लेकर एनएसई (NSE) ने भी बड़ा फैसला लिया है। एनएसई ने अडाणी ग्रुप के शेयरों को additional surveillance measures (ASM) की सूची में डाल दिया है। एनएसई ने अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अबूजा सीमेंट्स के साथ अदानी एंटरप्राइजेज को इस श्रेणी में रखा है। इस फैसले के कारण इन शेयरों में निवेश के लिए अब 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होगी। यानी आप अपने डीमेट अकाउंट में इन कंपनियों के शेयर क्रेडिट पर नहीं ले सकेंगे। इतना ही नहीं एनएसई के इस फैसले के बाद इन शेयरों की हर हलचल पर विशेष नजर रखी जाएगी। अडाणी ग्रुप की सात कंपनियों की हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से पहले कुल संपत्ति 217 बिलियन डॉलर थी जो अब घटकर 102 बिलियन डॉलर रह गई है।
9 दिन में हुआ 8 लाख करोड़ का नुकसान
अडाणी समूह को पिछले 9 दिनों से लगातार झटके लग रहे हैं। इस दौरान ग्रुप को करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्ट में गौतम अडाणी टॉप-20 की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। वह इस लिस्ट में 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज से शेयरों में पिछले दो दिनों में ही करीब 50 फीसदी की कमी आ चुकी है। शेयर बाजार में लगातार गिरावट को देखते हुए कंपनी ने अपना 20 हजार करोड़ का एफपीओ भी वापस ले लिया था।