डिबेट में कांग्रेसी ने पूछा- आज प्रियंका जी बीजेपी मोड में हैं या शिवसेना में? नेत्री बोलीं- थके हुए इंजन हैं आप
डिबेट की शुरुआत में शिवसेना नेता प्रियंका कहती हैं 'मैंने कुछ दिनों पहले अखबार में पढ़ा था कि कांग्रेस पार्टी खुद ही अपने प्रवक्ताओं और नेताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रही है। एक पार्टी कहती है कि उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए लहू बहाया है और फिर वही पार्टी कश्मीर का मुद्दा लेकर उसी देश में जाती है जिसने हम पर 200 साल राज किया।

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस पर देश के आंतरिम मामले को भारत से बाहर ले जाने के आरोप लगाए गए। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन वहां पर कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इस दौरान कश्मीर को लेकर विस्तार से चर्चा की बात सामने आई। खुद कॉर्बिन ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की थी। उनके इस ट्वीट के साथ ही बीते दिनों वहां रह रहे भारतीय के बीच असंतोष का माहौल था। इसके साथ ही कांग्रेस पर भारत के आतंरिक मामले को देश से बाहर ले जाने का आरोप लगा।
कश्मीर के मुद्दे पर एबीपी न्यूज चैनल के लाइव कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ में शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता के बीच जमकर बहस हुई है। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रियंका से पूछा कि वे बीजेपी की तरफ से अपना पक्ष रख रही हैं या फिर शिवसेन की तरफ से। वहीं उनके इस सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी पलटवार करते हुए कहत हैं कि आप तो एक थके हुए इंजन हैं।
दरअसल डिबेट की शुरुआत में शिवसेना नेता प्रियंका कहती हैं ‘मैंने कुछ दिनों पहले अखबार में पढ़ा था कि कांग्रेस पार्टी खुद ही अपने प्रवक्ताओं और नेताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रही है। एक पार्टी कहती है कि उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए लहू बहाया है और फिर वही पार्टी कश्मीर का मुद्दा लेकर उसी देश में जाती है जिसने हम पर 200 साल राज किया। जो मुद्दे हमारे घर के हैं आप उन्हें लेकर उस देश के पास जाते हैं। आप उनसे कहते हैं कि आइए हमारे घर पर आइए और इस मुद्दे को संभालिए।’
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता कहते हैं ‘मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस को किसी को भी विचारधार के पाठ पढ़ाना चाहिए। मुझे लगता है कि प्रियंका को फेक न्यूज पर रिएक्ट नहीं करना चाहिए। बल्कि सच तो यह है कि हमारा प्रतिनिधि मंडल जब वहां गया था तो हमने लेबर पार्टी का रेजोल्यूशन था वहां पर उसका विरोध किया। इस दौरान उनसे कहा गया कि ये हमारा आंतरिक मामला है और आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप इसपर दखलअंदाजी करें। रही बात राष्ट्रवाद की तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कांग्रेस पार्टी ने किए। अगर किसी ने कोई न्यूज छाप दी तो क्या उसपर डिबेट हो जाएगी। मेरे ख्याल से यह फर्जी राष्ट्रवाद है।’
वह आगे कहते हैं ‘मेरा प्रियंका जी से एक छोटा सवाल है कि पहले तो वह यह बताए कि प्रियंका आज बीजेपी की तरफ से बोल रही हैं या शिवसेना की तरफ से? कई बार ये सुबह प्रतिपक्ष बन जाते हैं और कई बार यह लोग पार्टी में आ जाते हैं। आज प्रियंका जी कौन से मोड में हैं मैं उनसे उसी मोड में बात करूंगा। अगर वह बीजपी की प्रवक्ता हैं तो मैं उनसे उसी तरह बात करूंगा अगर वह शिवसेना की प्रवक्ता हैं तो मैं उनसे फिर उसी तरह बात करूंगा।’
इस पर प्रियंका पलटवार करते हुए कहती हैं ‘आपके तो डबल इंजन अभी लगे हुए हैं और थके पड़े हैं। और कहते हैं कि चलो रिटायर होकर एकजूट हो जाते हैं। हमारा मर्जर का समय नहीं आया है मर्जर आप लोग करिए। देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-