अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से विवादों में हैं। उन्होंने बीजेपी और बजरंग दल को लेकर विवादित बयान दिया। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बहस का मद्दा गरमाया हुआ है। इस कड़ी में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता महमूद पराचा आपस में भिड़ गए। इस दौरान उनकी बहस काफी तीखी हुई और पराचा ने विनोद बंसल से यह तक कह दिया कि इनको आता ही क्या है यह लोग राम मंदिर के नाम पर लोगों से पैसा लेने के अलावा कुछ नहीं किया है।
दरअसल एक टीवी चैनल पर बहस हो रही थी क्या दिग्विजय सिंह के ऐसे बयान से राजनीति चमकेगी? लौट के दिग्विजय हिंदू आतंक पर आए। दरअसल एंकर ने पराचा से सवाल पूछा कि क्या दिग्विजय सिंह का यह कहना कि पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने लोग मुस्लिमों से ज्यादा गैर मुस्लिम लोग हैं यह सही है? उनके इस सवाल के जवाब पर पराचा ने कहा कि अगर तर्कों पर और तथ्यों पर बात करें तो उनका कहना बिल्कुल सही है।
उनके इस बयान के बाद विनोद बंसल ने कहा कि यह लोग असली स्लीपर सेल हैं। उनके इस बयान पर विनोद बंसल ने पूछा कि यह बताइए कि पाकिस्तान किन लोगों के बयान का इस्तेमाल कर रहा है? इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी और पराचा ने विनोद बंसल पर निशाना साधते हुए कहा कि विनोद बंसल को कुछ नहीं आता है। बंसल साहब को सिर्फ विश्व हिंदू परिषद से राम मंदिर के नाम पर पैसे कमाने आता है और इन्हें कुछ नहीं आता है। विश्व हिंदू परिषद को राम मंदिर के नाम पर लोगों से पैसे चुराने के अलावा कुछ नहीं आता है।
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी आईएसआई (इंटर-सर्विस इंटेलीजेंस) से पैसे ले रहे हैं। इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। मुस्लिमों से ज्यादा गैर मुस्लिम पाकिस्तानी एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे हैं। इसे समझा जाना चाहिए।’