कांग्रेस नेता बोले- भीख मांग रही है तृणमूल कांग्रेस, TMC नेता का जवाब- आपको तो कोई भीख मांगने पर भी वोट नहीं देगा
टीएमसी के नेता ने कहा कि 'बीजेपी या तृणमूल की रैलियों को राष्ट्रीय चैनल दिखाते हैं। लेकिन आपकी तो कोई रैली नहीं है। आपके दुश्मन कौन हैं बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस या राहुल गांधी?

आज तक पर डिबेट शो के दौरान कांग्रेस नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता के बीच जबरदस्त नोंकझोंक हुई। कांग्रेस के नेता शुधो बनर्जी ने डिबेट शो के दौरान कहा कि अभी नए-नए बीजेपी में गए शुवेन्दु अधिकारी ने लेफ्ट और कांग्रेस के समर्थकों के सामने यह कहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट करें। जबकि सच्चाई यह है कि बंगाल के अंदर बीजेपी की बी टीम साल 1998 से है तृणमूल कांग्रेस। अभी अगर ओवैसी आए हैं तो वो सी टीम हैं। तृणमूल कांग्रेस का कोई वसूल है ही नहीं इनकी पार्टी पूरी तरह से टूट चुकी है। इधऱ-उधर से वोट हासिल करने के लिए ये लोग तिकड़म अपना रहे हैं।’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ‘लोकसभा में इनको नुकसान हुआ। ये वोट पैसों से खरीद नहीं पाते, ये छीन नहीं पाएंगे तो अब ये भीख मांगते हैं। ये लोग कांग्रेस से भीख मांग कर बढ़े हैं। कोई 10 साल के बाद काम के बल पर वोट मांगने आता है और इनको (तृणमूल कांग्रेस) को 10 साल के बाद भीख मांगना पड़ रहा है। इस बात पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए, भले ही वो राज्य की सीएम बनी रहें।’
कांग्रेस नेता की बात सुनने के बाद टीएमसी नेता रिजु दत्ता ने इसपर उन्हें जवाब दिया। टीएमसी के नेता ने कहा कि ‘बीजेपी या तृणमूल की रैलियों को राष्ट्रीय चैनल दिखाते हैं। लेकिन आपकी तो कोई रैली नहीं है। आपके दुश्मन कौन हैं बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस या राहुल गांधी? आज वो पहुंच गए जल्लीकट्टू का मैच देखने, इतने दिन से हैं कहां जब बंगाल में चुनाव है। और आप हमें ज्ञान दे रहे हैं कि हमें भीख मांगना पड़ रहा है वोट के लिए, आपको तो कोई भीख मांग कर भी वोट नहीं देगा।’
“TMC बीजेपी की बी-टीम है और ओवैसी बीजेपी की सी-टीम है”: शुधो बनर्जी, कांग्रेस नेता
देखिये #Dangal @sardanarohit के साथ#WestBengal #TMC #BJP #Congress pic.twitter.com/tcGEccSsoD— AajTak (@aajtak) January 14, 2021
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर मानी जा रही है।
इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी इस चुनाव में किस्मत आजमाने की बात कही है। कई चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि एआईएमआईएम के आने के बाद बंगाल चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।