नौकरी के लिए सऊदी गई मुस्लिम महिला को बंधक बनाकर टॉर्चर! बहन ने मांगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद
रहमत ने बताया कि उसकी बहन घौसिया को तीन एजेंट ने रियाद में नौकरी की पेशकश की थी। इस दौरान उससे यह भी कहा गया था कि उसे वहां 2-3 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा लेकिन अब उसे वहां 15 से 20 घंटे काम कराया जा रहा है

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक मुस्लिम महिला ने मदद की गुहार लगाई है। हैदराबाद की रहने वाली महिला ने अपनी बहन की वतन वापसी के लिए मदद मांगी है। उसे वहां बंधक बना लिया गया है। न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक रहमत बेग नाम की महिला का कहना है कि उसकी बहन सऊदी अबर में फंसी हुई है। वह वापस भारत लौटना चाहती है। रहमत बेग का कहना है कि उसकी बहन को इसी साल सऊदी अरब के रियाद में नौकरी दिलाने के बहाने ले जाया गया था। अब उसे वहां प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके अलावा महिला को वापस भारत भी नहीं लौटने दिया जा रहा है।
रहमत ने बताया कि उसकी बहन घौसिया को तीन एजेंट ने रियाद में नौकरी की पेशकश की थी। इस दौरान उससे यह भी कहा गया था कि उसे वहां 2-3 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा लेकिन अब उसे वहां 15 से 20 घंटे काम कराया जा रहा है और साथ ही उसे खाना पीना भी नहीं दिया जा रहा है। अपनी बहन की इस दुर्दशा पर रहमत ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है।
Telangana: A woman from Hyderabad, Rehmat Begum, says that her sister, who was taken to Saudi Arabia’s Riyadh in March this year on the pretext of a job, is being tortured there and not being allowed to return. She requests EAM Sushma Swaraj to help her return to India. (14.05) pic.twitter.com/WjyDjt3f7R
— ANI (@ANI) May 14, 2019
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और कई मौकों पर विदेश में फंसी भारतीय लोगों की मदद के लिए सुषमा स्वराज ने त्वरित कार्रवाई भी की है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।