ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक 72 वर्षीय आदिवासी महिला राज्य सरकार से आवास नहीं के कारण पिछले तीन साल से शौचालय में रह रही है। इस महिला की पहचान द्रौपदी बेहरा के रूप में हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपने पोते और बेटी सहित अपने परिवार के साथ वहां रह रही है। महिला शौचालय के अंदर खाना बनाती है और उसी के अंदर सोती भी है। महिला का पूरा परिवार बाहर सोता है। इस शौचालय का निर्माण कनिका ग्राम प्रशासन द्वारा कराया गया है।

महिला घर का कर रही इंतेजार:  महिला ने इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष उठा चुकी है जिसके बाद उसे एक आवास प्रदान करने का वादा किया गया था। हालांकि, उसने समाचार एजेंसी को बताया कि वह अभी भी अपने घर के लिए इंतजार कर रही है। किसी तरफ से घर देनें का अभी कोई आश्वसन नहीं दिया गया है।

Hindi News Today, 10 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आदेश आने पर घर दिया जाएगा: बता दें कि गांव के सरपंच बुद्धूराम पूत ने कहा कि उनके पास अभी घर बनाने की कोई शक्ति नहीं है और जब उन्हें यदि कोई घर बनाने का आदेश किसी योजना के माध्यम से मिलता है तो उन्हें दिया जाएगा।

पहले भी आ चुकी इस तरह की खबर: गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इस तरह का मामला तमिलनाडु के मदुरै जिले से सामने आया था, यहां भी एक 65 वर्षीय महिला ‘पब्लिक टॉयलेट’ में रहने को मजबूर हो गई थी । उस महिला का नाम करुप्पयी था, वह मदुरै के रमनाड इलाके में बने शौचालय में करीब 19 वर्ष से रह रही थी। इस महिला की खबर वायरल होते ही लोगों ने सरकार से उसे घर उपलब्ध करवाने की अपील भी की थी।