राजधानी में न केवल मामले बढ़े हैं बल्कि संक्रमण दर में भी उछाल देखने को मिल रहा है।दिल्ली में बुधवार को कोरोना विषाणु संक्रमण के 300 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89 फीसद हो गई। एक दिन पहले जो संक्रमण दर 11.82 फीसद थी वो अब बढ़कर 13.89 फीसद हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना विषाणु के मामलों ने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार 300 के आंकड़े छुआ है। वहीं इससे मौत की घटनाएं भी बंद हो गई थी। लेकिन बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 11.82 फीसद की संक्रमण दर के साथ 214 मामले सामने आए थे। सोमवार को 7.45 फीसद संक्रमण दर के साथ 115 मामले सामने आए, जबकि रविवार को 9.13 फीसद संक्रमण दर के साथ 153 नए मामले दर्ज किए गए।
बुधवार को हुई दो मौतों के बाद से अब तक कुल मरने वालों की संख्या बढ़ कर 26524 पहुंच गई। यह लंबे अंतराल के बाद देखा गया कि मरीज ने इस बीमारी के संक्रमण के साथ दम तोड़ दिया। देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,09,361 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,526 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 2,160 नमूनों की जांच की गई। एम्स के साुमदायिक चिकित्सा विभाग के अगुवा डा संजय राय ने कहा है कि मामले बढ़ रहे हैं लेकिन गंभीर होने का खतरा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़ने के साथ लोगों में जांच कराने का चलन बढ़ा है इस वजह से भी इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह ही नहीं मौसमी फ्लू व इन्फ्लुएंजा के मामलों में भी इजाफा है जो आमतौर से इस मौसम में होता है। कोरोना भी धीरे धीरे उसी ओर बढ़ रहा है।