राजधानी में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 11,684 नए मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही संक्रमण दर भी करीब पांच फीसद गिरकर 22.47 फीसद तक पहुंच गई। हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़ा है। मंगलवार को 38 मरीजों की मौत हुई, जो एक दिन पहले की तुलना में 12 मौत ज्यादा हैं। सोमवार को 24 लोगों की मौत हुई थी, कोविड-19 के 12,527 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 27.99 फीसद दर्ज हुई थी।
दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 38 हजार के करीब जांच की गई। सोमवार को 44,762 और रविवार को 65,621 लोगों की जांच हुई थी। संक्रमण दर शनिवार के 30.64 फीसद से घटकर रविवार को 27.87 फीसद हो गई थी। दिल्ली में शनिवार को के 20,718 मामले सामने आए थे तथा 30 और मरीजों की मौत हुई थी। बहरहाल, सरकार ज्यादा मौतों के पीछे कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमारी का होना भी बता रही है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की माने तो संक्रमण से हाल में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से अधिकतर पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।राजधानी में बीते गुरुवार को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे और यह संख्या महामारी के प्रकोप के बाद से यहां सर्वाधिक थी। दिल्ली में अस्पतालों में इस समय कुल 2,730 कोविड मरीज भर्ती हैं जिनमें से 139 वेंटिलेटर पर हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में कोविड-19 के वर्तमान में 78,112 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 63,432 मरीज घर में एकांतवास में हैं।
नोएडा : मरीजों की संख्या अब भी चिंताजनक
नोएडा में मंगलवार को कोरोना के 1,262 मामले मिले। एनसीआर के अन्य शहरों के मुकाबले गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले अब भी ज्यादा हैं, लेकिन ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) भी ज्यादा है। यहां विगत 24 घंटे में 3,150 मरीज ठीक हुए। विशेषज्ञों के मुताबिक सही होने की दर का बढ़ना अच्छा संकेत है। माना जा रहा है कि पहले चरण के मतदान से पहले कोरोना के मामलों में काफी कमी दर्ज हो सकती है।
नोएडा में पिछले एक सप्ताह में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 11 जनवरी को जहां 124 मरीज स्वस्थ हुए थे। वही, मंगलवार को रिकार्ड 3150 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वाले में 99 फीसद मरीज गृह एकांतवास में थे। एक सप्ताह की मियाद पूरी होने के बाद सभी को स्वस्थ घोषित कर दिया गया है।