Harmful effect of baby skin care products: बच्चों की नाजुक स्किन की हिफ़ाज़त के लिए कई तरह के बेबी केयर प्रोडक्ट्स आते हैं। नवजात बेबी की हर मां अपने घर में तरह-तरह की क्रीम, पाउडर, साबुन आदि रखते हैं, लेकिन कभी-कभी खुद भी बेबी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेती हैं। यदि आप भी ऐसा करती हैं तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि बेबी केयर प्रोडक्ट्स जब बड़े इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वास्तव में हर किसी को यह ध्यान रखने की जरूरत है कि वह जो स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं क्या वो सही या इससे फायदे की जगह नुकसान ज्यादा है।
अगर आप सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको इंफ्लामेशन, खुजली, रेडनेस, कील-मुंहासे आदि का सामना कर पड़ सकता है। कई लोगों की स्किन बहुत सेसेंटिव होती है। ऐसे लोग अक्सर बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। इन्हें लगता है कि जिस तरह बेबी की स्किन को ये प्रोडक्ट्स कोमल बनाते हैं उसी तरह उनकी भी स्किन सॉफ्ट और हेल्दी रहेगी।
बच्चों और वयस्कों की स्किन में अंतर: (difference between the skin of babies and that of adults)
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ गुरमिन वाराइच लोगों का आगाह करते हुए कहती हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि अधिकांश बेबी प्रोडक्ट्स बड़ों पर काम ही नहीं करते। डॉ गुरवीन वाराइच ने इंस्टाग्राम पर इसका कारण बताते हुए कहा है कि बच्चे और बड़ों की स्किन में संरचनात्मक अंतर है। बेबी की स्किन में सीबम, पसीना और मेलेनिन लगभग नहीं होता है जबकि वयस्कों की त्वचा में ये सब होते हैं। यही कारण है कि बच्चों के लिए जब स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनते हैं तो इस बात का ख्याल रखा जाता है। ऐसी स्थिति में बेबी स्किन प्रोडक्ट्स कैसे वयस्कों की त्वचा पर काम कर सकते हैं।
बेबी की स्किन और वयस्कों की स्किन में सबकुछ में अंतर होता है। डॉ वाराइच ने कहा कि बेबी की स्किन नेचुरल मॉइस्चराइजिंग के कारक और वसा बहुत ही कम होती है। अभी उनकी स्किन में किसी तरह के बैरिएर भी नहीं होते। यानी स्किन में लेयर नहीं बने होते हैं, इसलिए उनके स्किन का मॉइस्चराइजर अधिक तेलीय और चिपचिपा पदार्थों से भरा होता है। दूसरी ओर वयस्कों में त्वचा पर मुंहासे और जमाव हो सकते हैं। वहीं बच्चों की स्किन को अभी पर्यावरणीय अवरोध, प्रदूषण, सूरज की रोशनी, तनाव और हार्मोन के दुष्प्रभावों का सामना नहीं करना पड़ता है।
वयस्कों को क्या करना चाहिए: (what should adults do)
कई तरह के अंतरों के कारण वयस्कों को बच्चों की स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, खासकर उन लोगों को जिनकी स्किन बहुत सेंसेटिव है। डॉ गुरमिन वाराइच ने बताया कि सेंसेटिव स्किन वालों के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं उनमें फॉर सेंसेटिव स्किन लिखे होते हैं या डॉक्टर आपको बताएंगे कि ये चीजें सेंसेटिव स्किन वालों के लिए है।
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ चांदनी जैन गुप्ता भी इस बात से सहमत हैं। उन्होंने बताया कि बेबी स्किन प्रोडक्ट्स में पीएच बैलेंस रहता है। इन प्रोडक्ट्स में तेलीय चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। चाहे शैंपू हो या बॉडी वॉश, इसमें बहुत अधिक प्रोटेक्टिव प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए यदि वयस्क इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके रोम छिद्र बंद हो सकते हैं। इन पोर्स में ग्रीसिंग की तरह चिपचिपा लगने लगेंगे। इसलिए बेहतर है कि बेबी स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ही नहीं। अपने लिए अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।