scorecardresearch

जब मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल का सीक्रेट कर दिया था टीना के सामने बयां, बहनों को करना पड़ा था बीच-बचाव

Mukesh Ambani Family: विदेश में पढ़ाई के दौरान ही अनिल अंबानी ने पहली बार किसी शादी में टीना को काली साड़ी में देखा था और अपना दिल हार बैठे थे

mukesh ambani, anil ambani, tina munim ambani
मुकेश अंबानी ने टीना के सामने जो बात बताई उससे वो बेहद हैरान रह गईं

Anil Ambani Tina Ambani: दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की सूची में शुमार मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल की शादी टीना अंबानी से हुई है। बता दें कि अंबानी परिवार की छोटी बहू टीना अंबानी अपने समय की बेहतरीन बॉलीवुड अदाकारा रह चुकी हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विदेश में पढ़ाई के दौरान ही अनिल अंबानी ने पहली बार किसी शादी में टीना को काली साड़ी में देखा था और अपना दिल हार बैठे थे। लेकिन धीरूभाई को टीना के फिल्मी लाइन से जुड़ाव पसंद नहीं था। हालांकि, सभी बाधाओं को पार कर इस प्रेमी जोड़ी ने अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाया।

बताया जाता है कि अनिल से मुलाकात के वक्त टीना का करियर बेहद अच्छा था, लेकिन अंबानी परिवार से रिश्ता जोड़ने के लिए उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। हालांकि, इससे भी बात नहीं बनी और अपने पैरेंट्स के फैसले को मानते हुए अनिल और टीना ने हार मान ली। फिर टीना अमेरिका चली गईं।

करीब चार साल तक दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous With Simi Garewal में अनिल ने बताया था कि एक दिन टीवी पर लॉस एंजिलिस में आए बड़े भूकंप की खबर सुनकर वो खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने टीना को फोन लगाकर हाल पूछा। कुछ समय बाद ही अनिल और टीना ने शादी के लिए अपने माता-पिता को मना लिया था।

प्रपोज करने से पहले ही बिगाड़ दिया माहौल: साल 1991 के फरवरी महीने में शादी के बंधन में बंधे अनिल अंबानी टीना को इससे पहले अपने माता-पिता से मिलवाने के लिए घर लेकर आए। बताया जाता है कि उस समय टीना को इस बात की जरा भी खबर नहीं थी कि अनिल उनसे शादी के लिए हाथ मांगने वाले थे।

सिमी के इंटरव्यू में अनिल ने खुलासा किया कि प्रपोज करने से पहले वो कमरे से कुछ देर के लिए जैसे ही बाहर गए तभी मुकेश अंबानी ने टीना से पूछा कि 3 दिन बाद तुम्हारी सगाई है तो तुम्हें कैसा लग रहा है। वो आगे बताते हैं कि बड़े भाई की ये बात सुनकर टीना अचरज में पड़ गईं। हालांकि, बाद में उनकी बहनों ने मामला संभालते हुए कहा था कि मुकेश केवल मजाक कर रहे हैं।

पढें जीवन-शैली (Lifestyle News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-07-2021 at 12:56 IST