अक्सर डायबिटीज के मरीजों की ब्लड शुगर खाने के बाद तुरंत बढ़ने लगती है। डायबिटीज के मरीज अगर खाने से आधा घंटा पहले बादाम का सेवन करें तो आसानी से डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक खाने से आधा घंटा पहले बादाम का सेवन करके आसानी से ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि डायबिटीज के मरीज बादाम का सेवन करें या अखरोट का जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहे।
अपोलो हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डायबिटीज और थॉयराइड स्पेशलिस्ट डॉक्टर बीके राय के मुताबिक नट्स में पौष्टिक तत्व बेहद मौजूद होते हैं जो बॉडी को हेल्दी रखते हैं साथ ही ब्लड शुगर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए बादाम का सेवन ज्यादा अच्छा है या अखरोट का।
डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए बादाम खाएं या अखरोट: (Eat almonds or walnuts to control diabetes)
पोषक तत्वों से भरपूर बादाम और अखरोट दोनों ही सेहत के लिए अच्छे ड्राईफ्रूट है। अखरोट की बात करें तो अखरोट में फाइबर, मैंगनीज, मैग्नीशियम, तांबा, लोहा, कैल्शियम, जस्ता, पोटेशियम, विटामिन बी 6, फोलेट और थियामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जबकि बादाम में 74 फीसदी कार्बोहाइड्रेट,13 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 13 फीसदी प्रोटीन होता है।
दोनों में मौजूद पोषक तत्वों के अंतर की बात करें तो बादाम में मोनोअनसैचुरेटेड फैट है वो दिल के लिए फायदेमंद है। बादाम में मौजूद मूफा फैट कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है। बादाम में विटामिन ई और मैग्नीशियम मौजूद होता है जो हड्डी को हेल्दी रखता है, बीपी को कंट्रोल करता है।
अखरोट में पॉलीअनसैचुरेटेड फैट होता है जो दिल के लिए हेल्दी होता है। इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर अखरोट दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अखरोट का सेवन करने से ब्रेन की हेल्थ दुरुस्त रहती है और डायबिटीज का खतरा भी कम होता है। अखरोट एक ऐसा सुपरफूड है जो दिल से लेकर दिमाग तक को हेल्दी रखता है। ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर अखरोट डायबिटीज के मरीजों के लिए सुपरफूड है।
अखरोट और बादाम में दोनों में कौन सा ड्राईफ्रूट बेस्ट है: (Which dryfruit is best walnuts or almonds)
अखरोट और बादाम दोनों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन अगर इन दोनों ड्राईफ्रूट्स की तुलना की जाए तो इनमें अखरोट का सेवन ज्यादा बेस्ट है। बादाम के मुकाबले अखरोट की वैल्यू ज्यादा है। अखरोट ओमेगा-3 एसिड से भरपूर होने के कारण सेहत को बेहद फायदा पहुंचाता है। रोजाना एक मुट्ठी अखरोट का सेवन जरूर करें।