Valentine’s Day: प्यार का सप्ताह शुरू हो चुका है। वैसे तो प्यार में पड़ने के लिए किसी खास मुहूर्त की जरूरत नहीं होती, लेकिन दुनिया वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करती है। फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे को प्यार करने वाले जोड़ों का दिन कहा जाता है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं।
एक दूसरे को अपने प्यार का एहसास कराएं और अपने प्यार का इजहार करें। वैलेंटाइन डे को खास तरीके से मनाने के लिए कपल्स काफी उत्साहित हैं। वैलेंटाइन पर कोई पार्टी करता है तो कोई घूमने जाता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ यादगार तरीके से वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं तो किसी रोमांटिक ट्रिप पर जा सकते हैं। प्यार करने वालों के लिए आईआरसीटीसी रोमांटिक वैलेंटाइन स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। जानिए IRCTC के वैलेंटाइन टूर पैकेज की पूरी डिटेल, ताकि आप इसे समय पर बुक कर सकें और घूमने जा सकें-
आईआरसीटीसी वैलेंटाइन टूर पैकेज
वैलेंटाइन्स डे के लिए आईआरसीटीसी आपको गोवा की सैर पर ले जा रहा है। गोवा युवाओं और कपल्स के बीच सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन में से एक है। 14 फरवरी को आप अपने पार्टनर के साथ गोवा में बिता सकते हैं। शाम को आप उनके साथ बीच पर हाथ पकड़कर वॉक कर सकते हैं। आप लेट नाइट पार्टी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसलिए आप आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा सीधे ऑफिस जाकर भी बुकिंग की जा सकती है।
RCTC की ओर से 4N/5D का कूल पैकेज
वैलेंटाइन स्पेशल गोवा टूर पैकेज 4 रातों और 5 दिनों की अवधि का है। यह टूर पैकेज 11 फरवरी यानी प्रॉमिस डे से शुरू हो रहा है और टूर पैकेज 15 फरवरी तक चलेगा। एक और पैकेज है जिसके तहत आप 11 फरवरी से 7 मार्च तक कभी भी बुकिंग कर सकते हैं।
IRCTC गोवा में कहां-कहां यात्रा करेगी?
आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में उत्तर और दक्षिण गोवा को कवर करेगी। इस दौरान कपल्स को अगुआड़ा फोर्ट, सिंक्वेरियम बीच और कैंडोलिम बीच, बागा बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च और सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च, मीरामार बीच और मांडोवी रिवर क्रूज की सैर कराई जाएगी।
टूर पैकेज सुविधाएं
इस टूर पैकेज में नाश्ता और रात का खाना, ठहरने के लिए होटल का कमरा और स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए परिवहन शामिल होगा। इसके अलावा फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। 12 फरवरी को इंदौर से गोवा के लिए फ्लाइट ले सकेंगे।
ऑफर कब शुरू होगा?
अगर आप अकेले ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको 51,000 रुपये चुकाने होंगे। वैलेंटाइन डे मनाने कोई भी अकेला नहीं जाएगा। अगर दोनों जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 40 हजार 500 रुपए फीस लगेगी। तीन लोग जाएंगे तो प्रति व्यक्ति 38 हजार 150 रुपए खर्च होंगे। IRCTC के टूर पैकेज की शुरुआत वैलेंटाइन वीक से हो रही है।
पैकेज में क्या सुविधाएं शामिल हैं?
इस पैकेज में आपको नॉर्थ और साउथ दोनों गोवा घूमने का मौका मिलेगा। आपको भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और इंदौर, पटना होते हुए गोवा ले जाया जाएगा। इस पैकेज में पांच ब्रेकफास्ट और पांच डिनर शामिल हैं।