सफेद बालों के लिए मेहंदी बेहद फायदेमंद, जानिए लगाने का क्या है सही तरीका
नैचुरल मेहंदी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। साथ ही, यह आपके बालों के प्राकृतिक संतुलन को कम किए बिना स्काल्प के बैलेंस को भी बहाल करता है।

Tips to remove white/grey hair: बढ़ती उम्र के साथ जब शरीर में मेलेनिन की कमी के कारण बाल सफेद होते हैं तो वो एक आम बात है लेकिन असमय और कम उम्र में जब बाल सफेद होने लगते हैं तो वो चिंताजनक बात है। आज के बढ़ते पॉल्यूशन, तनाव और वर्क लोड के कारण लोगों के बाल कम उम्र से ही सफेद होना शुरू हो जाते हैं। इसे छुपाने के लिए कई लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स जैसे कि हेयर कलर और डाय का इस्तेमाल भी करते हैं। मगर इन उत्पादों में रासायनिक पदार्थों का मिलावट और इस्तेमाल होता है जो बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। सफेद बालों से निजात पाने के लिए सबसे बेहतर है कि आप मेहंदी का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं क्या है मेहंदी लगाने का सही तरीका-
इन बातों का रखें ध्यान: बालों में मेहंदी लगाने के लिए हमेशा हेयरब्रश का इस्तेमाल करें। मेहंदी लगाने के बाद अपने बालों को ढ़क लें और कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ें। उसके बाद एक अच्छा कंडीशनर लगा कर बालों को गर्म पानी से धो लें। इस बात का ध्यान कि अगर आपने काली मेहंदी का उपयोग पहले कभी नहीं किया है तो पैच टेस्ट जरूर कर लें। वहीं, प्योर मेहंदी के बजाय नैचुरल मेहंदी का इस्तेमाल करें। प्योर मेहंदी लगाने से जो बाल सफेद रहते हैं उनके गुलाबी या ऑरेंज होने के आसार अधिक होते हैं।
इन चीजों की होगी जरूरत:
3 चम्मच प्राकृतिक मेंहदी पाउडर
आधा कप गर्म पानी
पेस्ट बनाने के लिए एक मध्यम आकार का पुराना कटोरा
कटोरा रखने के लिए पुराना अखबार
शावर कैप या तौलिया या कोई कपड़ा
दस्ताने या हेयरब्रश
कंडीशनर
ऐसे करें इस्तेमाल: सबसे पहले एक बर्तन में चायपत्ती को अच्छे से उबाल लें। इधर, मेहंदी को लगाने से 8 घंटे पहले ही पानी में फुलने छोड़ दें। जब चायपत्ती अच्छे से उबल जाए तो मेहंदी की कटोरी में चायपत्ती के साथ ही लेमन जूस डालकर अच्छे से मिलाएं। आप चाहें तो इस मिश्रण में आंवला पाउडर भी डाल सकते हैं। अब इस मास्क को ब्रश की मदद से सफेद बालों पर लगाएं। इसके बाद अपने बालों को ढ़क लें और कम से कम 1 घंटे तक रिलैक्स करें। इसके बाद आप अपने बालों को अच्छे तरीके से धोएं और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।