कृष्णा अभिषेक की लव स्टोरी: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने 2013 में शादी कर ली थी। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि कश्मीरा को ऐसा डर हो गया था कि कृष्णा तनुश्री दत्ता के नजदीक जा रहे हैं। इसी वजह से कश्मीरा ने कृष्णा को शादी करने का अल्टीमेटम दे दिया। लेकिन कुछ दिनों के बाद कश्मीरा ने खुद इस बात को क्लीयर करते हुए कहा कि ये सब झुठ है, शादी करने की प्लानिंग पहले से ही थी।
फिल्म के सेट पर हुई थी मुलाकात: एक इंटरव्यू के दौरान, कश्मीरा ने बताया था कि उनकी लव स्टोरी काफी अलग है। फिल्म ‘पप्पू पास हो गया’ के सेट पर हम दोनों की मुलाकात हुई थी। शूटिंग के दौरान हम वैनिटी वैन में ही मिले थे और फिर उसके बाद एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
शो के लिए कितना चार्ज करते हैं: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर एपिसोड के लिए कृष्णा 10-12 लाख रुपये फीस लेते हैं। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबर आई थी कि इस शो के किरदारों की फीस में कटौती होगी, लेकिन कृष्णा ने इस खबर को झूठी बताई। वहीं ऐसी जानकारी भी सामने आई थी कि ऐसा इसलिए नहीं होगा क्योंकि सलमान खान शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं इसलिए कलाकारों की फीस कम नहीं होगी।