Sunidhi Chauhan ने 4 साल की उम्र से शुरू किया गाना, 18 साल की उम्र में की पहली शादी, साल भर बाद ही ले लिया था तलाक, अब ऐसी है जिंदगी
Sunidhi Chauhan Lifestyle: सुनिधि चौहान ने संगीत की परंपरागत तालीम नहीं ली है। वो केवल गानों को सुना करती थीं और वैसे ही गुनगुनाया करती थीं।

Sunidhi Chauhan Lifestyle: प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सुनिधि हिंदी के अलावा, मराठी, कन्नड़, तेलगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू भाषा में भी पार्श्व गायन करती हैं। अपनी आवाज के जादू से उन्होंने फैन्स को अपनी दीवाना बनाया है। इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गानें देने वाली सिंगर सुनिधि चौहान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। खबर आ रही हैं कि इस लॉकडाउन के दौरान ही सुनिधि और उनके दूसरे पति हितेश सोनिक की राहें जुदा हो गई हैं। बता दें कि सुनिधि के पति हितेश पेशे से एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं और दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी। इससे पहले 18 साल की उम्र में सुनिधि ने कोरियोग्राफर और निर्देशक बॉबी खान से की थी। आइए जानते हैं कैसी है सुनिधि की लाइफस्टाइल-
नहीं ली है संगीत की तालीम: आपको ये जानकर हैरत होगी कि फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कामयाब प्लेबैक गायिकाओं में शामिल सुनिधि चौहान ने संगीत की परंपरागत तालीम नहीं ली है। वो केवल गानों को सुना करती थीं और वैसे ही गुनगुनाया करती थीं। गानों को यूंही गुनगुनाकर याद कर लेने की काबिलियत के दम पर सुनिधि ‘मेरी आवाज सुनो’ कार्यक्रम तक पहुंचीं और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक इंटरव्यू में सुनिधि ने इस बारे में बताया कि घर में सभी को संगीत सुनना बहुत पसंद था। यूं तो उनमें से कोई ‘प्रोफेशनल’ गायक नहीं था लेकिन अच्छा संगीत सुनना सभी को अच्छा लगता था। वहीं से मुझे भी अच्छा संगीत सुनने की आदत पड़ी। फिर पापा ने भी मुझे जमकर प्रोत्साहित किया।
प्यार के मामले में रही हैं अनलकी: 36 वर्षीय सुनिधि ने 2 शादियां की हैं लेकिन दोनों ही सफल नहीं हो पाई। 18 साल की उम्र में इस गायिका ने म्यूजिक डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की थी। हालांकि, उनकी पहली शादी केवल 1 साल ही टिक पाई और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद म्यूजिक कंपोजर हितेश सॉनिक को 2 साल डेट करने के बाद दोनों ने 2012 में शादी करने का फैसला किया जो अब टूटने के कगार पर है। बता दें कि सुनिधि और हितेश का एक बेटा भी है जो अभी 2 साल का हुआ है।
स्कूल ड्रॉप आउट सुनिधि आज इन गाड़ियों की हैं मालिक: सुनिधि गाने के लिए इतनी ज्यादा पैशनेट रहीं कि उन्होंने इसे ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया था। सुनिधि ने गाने के लिए स्कूल जाना छोड़ दिया, यही वजह थी कि वह स्कूलिंग के आगे नहीं पढ़ पाई। गाने के करियर में सुनिधि की शोहरत किसी से छुपी नहीं है। स्टार्सअनफोल्डेड की एक रिपोर्ट के अनुसार 13 साल की उम्र में अपनी करियर की शुरुआत करने वाली इस गायिका के पास मारुति सुजुकी रित्ज़, हॉन्डा अकॉर्ड, मित्सुबिशी पजेरो और बीएमडब्लू एक्स5 जैसी गाड़ियां हैं। रिपोर्ट के अनुसार सुनिधि हर एक गाने के लिए 6 से 7 लाख रुपये लेती हैं। उनकी कुल आय 10 मिलियन के करीब है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।