पंजाब असेंबली चुनाव के लिए वोट 20 फरवरी को डाले जाएंगे। एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) भी चुनावी मैदान में हैं। मालविका सूद (Malvika Sood) कांग्रेस के टिकट पर पंजाब के मोगा (Moga) से चुनाव लड़ रही हैं। एफिडेविट जारी कर मालविका सूद ने चुनाव जीतने पर सिविल अस्पताल का स्तर सुधारने, मोगा में रोजगार के लिए उद्योग लगाने, हर सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए शिक्षकों की संख्या बढ़ाने और गृहणियों के कर्ज माफ करने जैसे कई वादे किए हैं।
कितनी सम्पत्ति की मालकिन है मालविका?: साल 2022 में चुनाव आयोग दिए गए हलफनामे में मालविका सूद ने बताया है कि उनके पास चल संपत्ति के रूप में कुल 86,31,935 रूपये की संपत्ति है। जिसमें दस लाख रूपये की Kia Seltos कार और तीस तोला सोना भी शामिल है।
चुनाव को दिए गये हलफनामे के अनुसार, मालविका सूद के पास 1,09,00,000 की अचल संपत्ति है। जिसमें 35 लाख रूपये का एक प्लाट, 34 लाख रूपये की एक कमर्शियल इमारत और 40 लाख रूपये का एक घर भी शामिल है।
मालविका ने हासिल की है कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री: हलफनामे के अनुसार मालविका सूद पर एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है। 39 साल की मालविका सूद ने 2005 में पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय जालंधर से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। मालविका ने बताया है कि वे शिक्षिका और व्यवसायी हैं।
क्षेत्र की जनता के लिए जारी किया एफिडेविट: मालविका सूद चुनाव से पहले अपने क्षेत्र की जनता के साथ किए गये वादे को लेकर चर्चाओं में है। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक एफिडेविट जारी किया और बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे अपने क्षत्र में क्या क्या काम करेंगी। इस एफिडेविट में मोगा में विकास, प्रगति और कल्याण के लिए 20 प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।
भाई के सुझाव को बहन ने माना: मालविका सूद ने कहा, ‘उनके भाई सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि हर उम्मीदवार को एक हलफनामा देना जरूरी है, इसलिए मैंने एक हलफनामा दिया।’ वहीं सोनू सूद ने कहा, अगर मालविका विधायक बनी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो मालविका ये सब काम प्राथमिकता के आधार पर करेंगी।