कोहनी के कालेपन को करना चाहते हैं दूर, घर पर बनें इस पैक का करें इस्तेमाल और देखें कमाल
How to get rid of dark elbows: कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आप घरेलू उपचार की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने किचन में मौजूद चीजों से पैक बना सकते हैं और अपनी कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

Dark Elbows: कोहनी के कालेपन से कई लोग परेशान रहते हैं और कई तरीकों को अपनाते हैं ताकि कालेपन को कम कर सकें। कई तो बाजार में मिलने वाले क्रीम भी लगाते हैं ताकि इस समस्या को कम कर सकें। लेकिन इन क्रीम के कारण कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंचता है। ऐसे में आप घरेलू उपचार की मदद ले सकते हैं। घरेलू उपचार का त्वचा पर किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होता है। साथ ही उनमें मौजूद तत्व स्किन को पोषक प्रदान करते हैं जिससे रूखापन कम हो जाता है। इसके अलावा आप अपने किचन में मौजूद चीजों से पैक बना सकते हैं और अपनी कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं।
दूध, शहद और हल्दी से बना पैक:
दूध, शहद और हल्दी से बना पैक कोहनी के कालेपन को कम करने में मदद करता है। यह पैक त्वचा की टैनिंग को कम करता है और त्वचा के रूखेपन को दूर करता है। दूध में ब्लिचिंग एटेंज होता है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होता है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इस प्रकार यह पैक त्वचा के कालेपन को दूर करता है।
पैक बनाने का तरीका:
एक बर्तन में दूध, शहद और हल्दी लें और अच्छी तरह उसे मिलाएं। पेस्ट हल्का गाढ़ा होना चाहिए। फिर इस पेस्ट को कोहनी पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे हल्के गुणगुणे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
इन बातों का भी रखें ध्यान:
– कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाना है तो आपको हमेशा उसका ध्यान रखने की जरूरत है।
– दूध, शहद और हल्दी से बनें पैक को लगभग 1 महीने पर अपनी कोहनी पर अप्लाई करें। इस पैक को लगाने से टैनिंग कम होती है।
– नहाते वक्त कोहनी को अच्छी तरह साफ करें ताकि गंदगी साफ हो सके।
– कोहनी पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं ताकि रूखापन दूर हो सके।
(और Lifestyle News पढ़ें)
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।