500 रुपये की नौकरी की, 18 की उम्र में पहली शादी, अब एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की कुछ ऐसी है लाइफस्टाइल
Shweta Tiwari Lifestyle: दूसरे बच्चे रेयांश के जन्म के बाद श्वेता काफी मोटी हो गई थीं। अलग-अलग व्यायाम के साथ ही स्वस्थ आहार की मदद से उन्होंने 10 किलो तक वजन कम किया

Shweta Tiwari Lifestyle: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा की निभाकर उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। कई बड़े बैनर तले काम कर चुकीं श्वेता ने 12 साल की उम्र में अपनी पहली नौकरी की थी। एक ट्रैवल एजेंसी में काम करके उन्हें महीने के 500 रुपये मिलते थे। वहीं, 2004 श्वेता ने बिपाशा बसु की फिल्म मदहोशी से बड़े पर्दे पर दस्तक दिया। 2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी के फैशन सेंस को भी लोग बेहद पसंद करते हैं। आइए जानते हैं श्वेता तिवारी कैसे जीती हैं अपनी जिंदगी-
छोटे से शहर की हैं रहने वाली: श्वेता तिवारी का जन्म उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में हुआ था। हमेशा से एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली श्वेता ने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से एक्टिंग, स्टाइल समेत कई चीजों पर अपने ऊपर काम किया। सलवार-सूट और साड़ी की शौकीन इस एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन प्रशंसकों को देखने मिल जाती है। श्वेता अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं और इंडस्ट्री में फैशन गोल्स सेट करती रहती हैं।
रह चुकी हैं बिग बॉस की विनर: श्वेता तिवारी सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 की विजेता भी रह चुकी हैं। उस सीजन में श्वेता के अलावा, भोजपुरी एक्टर और भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, रेसलर खली, डॉली बिंद्रा, सारा खान और समीर सोनी जैसे कई नामचीन हस्ती शामिल थे। इन सब धुरंधरों को पीछे छोड़कर श्वेता तिवारी ने यह खिताब अपने नाम किया। बताया जाता है कि श्वेता तिवारी को हर हफ्ते पांच लाख की रकम दी जाती थी। बिग बॉस के बाद श्वेता कई रियलिटी शो को होस्ट करती हुई भी नजर आईं।
2 बच्चों की मां हैं श्वेता: श्वेता तिवारी की पहली शादी 18 साल में हुई थी जो कि असफल रही। उसके कुछ सालों बाद उन्होंने दोबारा शादी की लेकिन इस बार भी कुछ दिक्कतों के चलते वो अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं। श्वेता की बेटी पलक तिवारी 18 साल की हो चुकी हैं, जबकि बेटा रेयांश अभी छोटा है। टीवी की प्रेरणा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना उतना आसान नहीं है।
39 साल की हो चुकी श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। वो अपने बिजी शेड्यूल से भी खुद के लिए टाइम निकालती हैं और सुनिश्चित करती हैं कि हफ्ते में कम से कम 3 बार जिम जाएं। अगर कभी वो जिम नहीं जा पाती हैं, तो घर पर ही लगभग 1 घंटे तक ट्रेडमिल करती हैं। इसके अलावा, वो वेट लिफ्टिंग, कार्डियो एक्सरसाइज, स्विमिंग और योग भी करती हैं। श्वेता के डाइट में ओट्स, ब्राउन चावल और दाल, मौसमी फल जैसे हाई फाइबर युक्त भोजन के साथ ही विटामिन सी से भरपूर फल शामिल हैं।