Teddy Day Images: कई लोगों ने टेडी बियर देकर अपनों को किया विश
Valentine Week List 2019, Happy Teddy Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: टेडी डे पर आप अपने पार्टनर को टेडी देकर या टेडी डे के मैसेज भेजकर अपने दिल की बात बता सकते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए हर कपल हर मुमकिन प्रयास करते हैं।

वैलेंटाइन वीक के दौरान बाकी दिनों की तरह टेडी डे भी खास होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को छोटा या बड़ा कैसा भी टेडी गिफ्ट करके अपने दिल की बात बता सकते हैं और पार्टनर इनकार नहीं कर सकेगी। अगर आप खुद टेडी नहीं दे सकते हैं, तो उसकी जगह प्यारा सा कोट, मैसेज या फोटोज भेजकर विश कर सकते हैं। जितना प्यारा टेडी होता है आप उतने ही प्यार से अपने पार्टनर को इस दिन विश कर सकते हैं। टेडी कई रंग के होते हैं और आप अपने पार्टनर के पसंद के रंग की टेडी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
टेडी डे के मौके पर ऐसे मैसेड, फेसबुक और वॉट्सअप स्टेटस अपने पार्टनर को भेजें:
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।।
Happy Teddy Day 2019
आज मिले तो लब पे शिकवे आ गए
फिर खामोशी हमारे बीच आ गई
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गए
हम खफा खफा से यूं उलझे रहे
और वो प्यारा सा टेडी ले कर आ गए।
Happy Teddy Day 2019
इसलिए मनाया जाता है टेडी डे, यहां जानें पूरा इतिहास, बहुत मजेदार है पूरी कहानी
आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वही नजर आते हैं।।
Happy Teddy Day 2019
तुझमें बात ही कुछ ऐसी है
तुम्हें दिल और टेडी ना दें तो जान चली जाएगी।।
Happy Teddy Day 2019
चोकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती, और हांथो का स्वाद,
हंसी के गुब्बारे, और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको,
टेडी डे का त्योहार।।
Happy Teddy Day 2019
अगर आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में साथ साथ अपने ले चलते
और हग कर के रोज रात को अपने संग सुलाते।
Happy Teddy Day 2019
उन्हें ये शिकायत है हम से,
हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है,
नासमझ हे वो क्या जाने,
हमें तो हर चेहरे मे वही नजर आता है।
Happy Teddy Day 2019
Highlights
ये दिन सबसे खास होता है क्योंकि इसे छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी उत्साह से मनाते हैं। इस दिन छोटे बच्चों को खासतौर से टेडी गिफ्ट किए जा सकते हैं तो वहीं लड़कियों को भी टेडी बियर से खास लगाव होता है लिहाज़ा उन्हे भी टेडी गिफ्ट किया जा सकता है। वज़न में बेहद ही हल्का और बेहद ही नरम होने के कारण टेडी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है। सबसे पहला टेडी कैंडी और खिलौना बनाने वाले मॉरिस मिचटॉम की पत्नी ने बनाया था।
टेडी ज्यादातर माहिलाओ, लड़कियों और बच्चो को बहुत पसंद होता है। इसलिए इस दिन टेडी बियर ज्यादातर इन्हें ही gift दिए जाते हैं। टेडी डे वैलेंटाइन सप्ताह का एक अहम दिन माना जाता है। इस दिन को ज्यादातर प्यार करने वाले पुरुष अपनी महिला साथी को टेडी उपहार के तौर पर देकर उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं।
टेडी डे के दिन कई तरह के बेहतरीन मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है। चॉकलेट की खुशबूआइसक्रीम की मिठासप्यार की मस्तीऔर हाथों का स्वादहंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथमुबारक हो आपको टेडी डे...
प्यार के इजहार का प्रतीक माना जाने वाला यह दिन एक ऐसे संत के बलिदान का दिन है, जिसने प्यार किया और प्यार करने वालों को बंधन में बांधने का प्रयास किया। कहा जाता है कि रोम के शासक क्लोडियस द्वितीय ने अपने शासनकाल में अपने सिपाहियों पर अपनी प्रेमिकाओं से मिलने व शादी करने पर रोक लगा दी थी। तब इस प्रेम पुजारी वेलेंटाइन ने लोगों की छुपकर शादियां करवाई और प्रेम करने वालों को मिलाया। इसी वजह से क्लोडियस ने वेलेंटाइन को 14 फरवरी 269 ई. को मृत्युदण्ड दे दिया। इसी दिन को वैलेन्टाइड डे के तौर पर मनाया जाता है।
टेडी डे के मौके पर आप अपने दोस्त को खास गिफ्ट दे सकते हैं। बाजार में टेडी के आकार के चॉकलेट्स और कैंडीज गिफ्ट भी उपलब्ध हैं।
आज 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जा रहा है। टेडी डे वैलेंटाइन वीक के अंतर्गत आता है। इस वीक की शुरुआत 9 फरवरी से होती है। यह वीक बेहद खास होता है। वैलेंटाइन वीक7 फरवरी: रोज डे 8 फरवरी: प्रपोज डे 9 फरवरी- चॉकलेट डे10 फरवरी- टेडी डे11 फरवरी- प्रॉमिस डे12 फरवरी-हग डे13 फरवरी- किस डे14 फरवरी-वेलेंटाइन डे
दुनिया का पहला टेडी बियर म्यूजियम इंग्लैंड के पीटरफील्ड, हैंपियर में साल 1984 में स्थापित किया गया था। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जापान और जर्मनी में टेडी बियर काफी लोकप्रिय है।
टेडी डे विश करने के लिए आप अपनों को यह शायरी भी भेज सकते हैं।
हजारों में एक और सबसे ख़ास हो तुमखुदा का ख़ूबसूरत तोहफा मेरे दिल का ख्वाब हो तुम,जितनी ख़ुशी दूं उतना कम होगा,मेरे हर पल की तस्वीर मेरे मन की आस हो तुम
प्यारा सा टेडी बियर भेज कर आज आप अपने चाहने वाले को टेडी डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं। लेकिन अगर टेडी बियर भेज पाना मुमकिन ना हो ता आप उन्हें यह प्यार भरा मैसेज भेजकर भी अपने एहसास को बयां कर सकते हैं-
कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते हैं , कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं , बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं , जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं हैपी टेडी बियर डे
खूशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती हैतेरी हर बात मुझे बहका जाती हैसांस तो बहुत देर लेती है आने मेंहर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।
जब खामोश आंखों से बात होती हैऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती हैतुम्हारें ख्यालों में खोए रहते हैपता नहीं कब दिल और कब रात होती है।
आपकी एक नज़र चाहिए, दिल बाजार है उसे एक घर चाहिए, बस यूहीं साथ-साथ चलते रहना, यह प्यार हमें उम्र भर चाहिए।
उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती, दिल के जज्बातों की आवाज नहीं होती, आंखें बयां कर देती हैं दिल की दास्तां, मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।
शहद की मिठास जैसे फूलों की खुशबू, जैसे प्यार जानते हो सबसे खूबसूरत एहसास क्या होता है, आप का साथ। Happy Teddy Day 2019
किसी के लिए मरना तो आसान होता है, पर किसी की यादों के सहारे, जीना बहुत मुश्किल होता है। हैप्पी टेडी डे
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैंतेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैंतू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।
आजकल हम हर टेडी को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताएं उन्हे..हमें तो हर टेडी में अब वही नजर आते हैं।
Happy Teddy Day 2019
एक टेडी के बिना एक बेडरूम,मुस्कान के बिना एक चेहरे की तरह है
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Teddy Day 2019
प्यार के इस सप्ताह में यूं तो बाजार हर तरह के गिफ्ट से गुलजार है, लेकिन आज आपको बाजारों में टेडी डे के मौके पर स्पेशल डिजाइन वाले टेडी मार्केट में मिलेंगे। ये बहुत सुंदर भी होते हैं और आज आप अपनी पसंद का टेडी चुन सकते हैं।