आंखों के नीचे डार्क सर्कल (Dark Circles)होना आम बात है। इस परेशानी के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं। देर तक सोना या फिर अधिक सोना, कंप्यूटर के सामने देर तक काम करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, अत्यधिक थकान, नींद की कमी आपकी स्किन को सुस्त बना देती है जिसकी वजह से आंखों पर काले घेरे दिखाई देने लगते हैं। विटामिन ई की कमी से भी डार्क सर्कल की परेशानी होती है।
मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, कई बार अंडर आई डार्क सर्कल की समस्या जेनेटिक या एजिंग की वजह से भी होती है। हार्मोन्स में बदलाव,यूवी किरणें और स्मोकिंग करने से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखने लगते हैं। डार्क सर्कल को दूर करने के लिए देसी नुस्खें बेहद असरदार साबित होते हैं।
चाय की बची हुई पत्ती Dark Circles को दूर करने में बेहद मदद करती है। अगर आप चायपत्ती का इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंक देते हैं, तो आज से इसे बचाकर रखें। चाय पत्ती का इस्तेमाल अगर चेहरे पर किया जाए तो ये स्किन को एक्सफोलिऐट करती है और स्किन में निखार लाती है। आइए जानते हैं कि बची हुई चाय पत्ती का डार्क सर्कल दूर करने में कैसे इस्तेमाल करें।
चाय की पत्ती के स्किन के लिए फायदे: (tea leaves Benefits for skin)
चाय की पत्तियां (tea leaves)शरीर के लिए नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट हैं। एंटीऑक्सिडेंट और कैफीन का स्किन पर इस्तेमाल स्किन को हेल्दी और जवान बनाने में असरदार साबित होता है। डार्क सर्कल को दूर करने में चाय की पत्ती का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। आंखों के डार्क सर्कल दूर करने के लिए आप चाय की पत्तियों को अंडर आई क्रीम के साथ मिलाकर लगाएं और आंखों के नीचे रात भर लगाकर छोड़ दें आपको डार्क सर्कल से निजात मिलेगी।
चाय पत्ती में मौजूद एंटी-एजिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण स्किन के डेड सेल्स को निकालते है और चेहरे पर ग्लो लाते हैं। चाय पत्ती का स्क्रब लगाने से डार्क सर्कल पूरी तरह गायब हो जाते हैं। चाय पत्ती का स्क्रब चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करता है। इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है और मुहांसों से निजात मिलती है।
चाय की पत्ती का स्किन पर इस्तेमाल कैसे करें: (How to use tea leaves on the skin)
चाय की पत्ती को स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए आप उसे वॉश कर लें और उसे धूप में सुखा लें। जब चाय पत्ती सूख जाए तो इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करके अपने आंखों के आसपास लगाएं। कुछ देर बाद इस पेस्ट को आंखों से वॉश कर लें आपको आंखों पर साफ फर्क नजर आएगा।