अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक वीडियो में अपनी मां के साथ ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करती नज़र आई हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने चेहरे से मेकअप हटाने के लिए ऑर्गेनिक नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। नारियल का तेल ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है। प्रियंका ने बताया कि वो कार्बनिक नारियल तेल का इस्तेमाल स्किन पर करती हैं जिसके स्किन को अद्भुत फायदे हैं।
प्रियंका ने वीडियो में बताया कि नारियल तेल को कुछ मिनटों के लिए चेहरे पर लगाएं। अब एक छोटा तौलिया लें और उसे गर्म पानी में भिगो लें। तौलिया को निचोड़ कर उससे स्किन को हल्के हाथों से रब करें। नारियल का तेल लगाकर तौलिये से रब करने से स्किन एक्सफोलिएट होने के साथ ही हाइड्रेट भी रहती है। गर्म पानी में तौलिया भिगोकर मेकअप हटाने से मेकअप आसानी से हट जाता है और स्किन पर ड्राईनेस भी नहीं होती।
क्वांटिको की अदाकारा अकेली नहीं हैं जो अपनी स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती है। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ.गीतिका मित्तल गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि नारियल का तेल कॉमेडोजेनिक है। कॉमेडोजेनिक का अर्थ है कि इसमें स्किन पोर्स को बंद करने की क्षमता है। एक्सपर्ट के मुताबिक नारियल का तेल चेहरे का मेकअप, चेहरे की गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। अगर आपकी स्किन पर मुहांसे हैं तो ये स्किन के लिए आदर्श नहीं है। मेकअप रिमूव के लिए खरीदारी करते समय कोल्ड-प्रेस्ड,ऑर्गेनिक,वर्जिन या अनरिफाइंड नारियल तेल का उपयोग करें।
क्या नारियल तेल को मेकअप रिमूवर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
विशेषज्ञों के अनुसार नारियल के तेल को मेकअप रिमूवर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑयली स्किन पर नारियल तेल का इस्तेमाल नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। नारियल का तेल स्किन पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे मुहांसे और स्किन में जलन की समस्या हो सकती है।
चेहरे पर मुहांसे हैं तो नारियल तेल लगाने के बाद इन बातों का ध्यान रखें:
नानावती मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की वरिष्ठ सलाहकार,कॉस्मेटिक स्किन स्पेशलिस्ट डॉ कल्पना सारंगी ने indianexpress.com को बताया कि मेकअप रिमूवर के रूप में नारियल तेल का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को धोने के लिए एक सॉफ्ट क्लीन्ज़र का उपयोग करें। सॉफ्ट क्लींजर का इस्तेमाल स्किन पर होने वाली जलन, स्किन पर जमा होने वाले तेल, गंदगी या मेकअप को साफ करने में पूरी तरह असरदार है।