Causes of Piles: बवासीर बेहद दर्दनाक होती है। कई लोग पाइल्स से पीड़ित होते हैं क्योंकि इस समस्या के बारे में खुलकर बात नहीं की जाती है। लेकिन इससे समस्या और गंभीर हो जाती है। समय के साथ बवासीर की दर्दनाक समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है। इसलिए इस बीमारी पर शुरूआती दौर में ही ध्यान देना जरूरी है ताकि यह समस्या ज्यादा गंभीर न हो जाए। आइए जानते हैं किन कारणों की वजह से बवासीर की समस्या होती है-
आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रताप चौहान बवासीर दो प्रकार की होती है। पहला आंतरिक बवासीर जो मलाशय के अंदर विकसित होता है और दूसरा बाहरी बवासीर जो बाहर यानी मलाशय के आसपास की त्वचा के नीचे विकसित होता है। इन दोनों के कारण रोगी में रक्तस्राव हो सकता है। ऐसे मामलों में तत्काल चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होती है।
पाइल्स होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं?
डॉक्टर प्रताप के मुताबिक पेट साफ न होने के कारण भी व्यक्ति को पाइल्स ((What could be the reasons behind piles?) की समस्या हो सकती है। इसके अलावा तीखा खाने के साथ, मिर्च मसाले या गर्म तासीर वाली चीजें खाने से खूनी बवासीर की शिकायत हो सकती है। उन्होंने आगे बताया कि कम पानी पीने और लगातार ज़्यादा बैठने के अलावा ज्यादा ट्रेवलिंग करने से भी बवासीर की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही कुछ महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान बवासीर हो सकता है। ज्यादा वजन उठाने के कारण भी पाइल्स की समस्या हो सकती है।
पाइल्स से बचाव के उपाय
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक बवासीर (Piles treatment in Hindi) की समस्या से पीड़ित लोगों को अर्शकल्प वटी और कायाकल्प वटी की दो-दो गोलियां सुबह खाली पेट और रात को खाने से पहले लेने से इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है। आचार्य बालकृष्ण के अनुसार पाइल्स (Home Remedies for Piles) में करेले का सेवन बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है। करेला पुराने से पुराने कब्ज को ठीक कर सकता है। करेले के 50 से 100 एमएल जूस का सेवन करने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं, साथ ही बावसीर की भी बीमारी ठीक करने में सहायक है।