कभी 50 रुपये कमाते थे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘अब्दुल’, अब हैं 2 रेस्टोरेंट के मालिक, ऐसी है लाइफस्टाइल
क्या आपको पता है कि अपनी पहचान बनाने के लिए शरद सांकला को काफी संघर्ष करना पड़ा है। शरद की पहली कमाई थी 50 रुपए, लेकिन अब वह 2 रेस्टोरेंट के मालिक हैं। आइए जानते हैं अब्दुल यानि शरद की लाइफ से जुड़ी बातें-

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सब टीवी के चर्चित कॉमेडी शोज में से एक है। इसके सभी किरदार काफी बेहतरीन एक्टिंग करते हैं। हर किरदार अपनी एक्टिंग को बखूबी निभाता है। अब्दुल का किरदार निभाने वाले ‘शरद सांकला’ को इंडस्ट्री में एंट्री लिए 25 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद ने अब तब 35 से ज्यादा फिल्मों और बहुत से टीवी शोज भी काम किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। शरद की पहली कमाई थी 50 रुपए, लेकिन अब वह 2 रेस्टोरेंट के मालिक हैं। आइए जानते हैं अब्दुल यानि शरद की लाइफ से जुड़ी बातें-
शरद की पहली फिल्म: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद पहली बार 1990 में फिल्म ‘वंश’ में कैमरा के सामने आए थे। उन्होंने चार्ली चैपलिन का रोल किया था, जो काफी छोटा किरदार था। उस समय शरद को मात्र 50 रुपए मिलते थे। इसके बाद उन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘बाजीगर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया। लेकिन इसके बावजूद वह आठ साल तक जॉबलेस रहे थे। इसके बाद उन्होंने ‘तारक मेहता…’ ज्वॉइन किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।’
अब हैं 2 रेस्टोरेंट के मालिक: रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद मुंबई में दो रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं। उनका एक रेस्टोरेंट पार्ले प्वॉइंट जुहू में और दूसरा चार्ली कबाब अंधेरी में है। इंटरव्यू के दौरान शरद ने कहा था कि, “शो कब तक चले पता नहीं, इसलिए फ्यूचर इन्वेस्टमेंट और बच्चों के ब्राइट फ्यूचर के लिए तो डबल मेहनत करनी ही पड़ती है।” यही कारण है कि शरद ने मुंबई में दो रेस्टोरेंट खोले हैं।
शरद का जन्म कब हुआ: बता दें कि शरद का जन्म 19 जून 1965 में मुंबई में हुआ है। उनकी पत्नी का नाम प्रेमिला सांकला है और इन दोनों की शादी को 27 साल हो गए हैं। शरद की एक बेटी है जिनका कृतिका नाम है और एक बेटा भी है जिनका नाम मानव है। शरद ने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग करनी शुरू की और उन्होंने अपने पहले एड चेरी ब्लॉसम शू पॉलिश में चार्ली चैपलिन का रोल किया था, जो खूब पॉपुलर हुआ था।