पाइल्स एक ऐसी परेशानी है जो खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल का नतीजा है। खराब डाइट की वजह से लोगों को कब्ज की परेशानी होने लगती है। ऑयली मसालेदार और जंक फूड्स का सेवन करने से कब्ज की परेशानी बढ़ने लगती है। कब्ज की बीमारी बवासीर का कारण बनती है। बवासीर की बीमारी में मरीज को गुदा के अंदर और बाहर दर्द महसूस होता है। मरीज को गुदा में सूजन रहती है और स्टूल पास करने में दिक्कत होती है।
बवासीर के मरीजों के लिए डाइट पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करने से बवासीर के लक्षणों को कम किया जा सकता है। बवासीर के मरीज डाइट में नॉनवेज का सेवन नहीं करें वरना परेशानी बढ़ सकती है।
मांसाहारी भोजन बवासीर का कारण बनता है, साथ ही हार्निया में भी दर्द करता है। नॉनवेज का सेवन हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और दिल के रोगों का खतरा बढ़ा सकता है। जिन लोगों को बवासीर की शिकायत है वो नॉनवेज से परहेज करें और डाइट में ऐसे खास फूड्स को शामिल करें जो कब्ज से निजात दिलाएं। आइए जानते हैं कि पाइल्स के लक्षणों को दूर करने के लिए कैसी डाइट का सेवन करें।
हेल्दी डाइट का सेवन करें:
पाइल्स के मरीज डाइट में ऐसे फूड्स का सेवन करें जो बॉडी को हेल्दी रखें और पाइल्स के लक्षणों को भी कम करें। खाने में फलों और सब्जियों का अधिक सेवन करें। फल और सब्जियों का सेवन सलाद के रूप में भी कर सकते हैं।
पानी ज्यादा पीएं:
जिन लोगों को पाइल्स की परेशानी है वो पानी का अधिक सेवन करें। पानी ना सिर्फ बॉडी को हाइड्रेट रखता है बल्कि कब्ज का भी उपचार करता है। बवासीर के मरीज लिक्वड जूस, नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं।
साबुत अनाज का सेवन करें:
फाइबर से भरपूर साबुत अनाज का सेवन करके बवासीर के लक्षणों को कम किया जा सकता है। बवासीर के मरीज साबुत अनाज में ओट्स, ब्राउन राइस और होल व्हीट आदि को शामिल कर सकते हैं। साबुत अनाज का सेवन करने से कब्ज से निजात मिलती है और स्टूल सॉफ्ट होता है। इसका सेवन करने से स्टूल के साथ ब्लीडिंग होने का खतरा कम होता है।