Nitin Gadkari Kissa: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) खानपान के साथ कपड़ों और अन्य कई लाइफस्टाइल एसेसरीज के शौकीन हैं। गडकरी लोकसभा में एक बार कश्मीर की कुछ महिलाओं के काम के बारे में जिक्र कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ने अपनी घड़ी को लेकर कुछ ऐसा बताया कि सदन में मौजूद अन्य साथी सांसद भी उसकी डिमांड करने लगे तो गडकरी ने क्या कहा आइए जानते हैं-
कश्मीर के बारामूला 2 रूपये में रूमाल बनाती हैं महिलायें
सदन में नितिन गडकरी ने बताया कि कश्मीर के बारामूला में 2000 हजार महिलायें रूमाल बनाती हैं। PayTm ने 2 करोड़ रूमाल खरीद लिया है और हम उसकी मार्केटिंग कर रहे हैं। एक रूमाल की कीमत 50 रूपये है और 3 रूमाल की कीमत 150 रूपये है। मार्केट में ब्रांडिंग कीमत 350 रूपये है। इसे हम एक्सपोर्ट करने का प्लान कर रहे हैं।
आतंकवादी क्षेत्र में 2000 हजार महिलायें बना रही रूमाल
गडकरी ने बताया कि जो आतंकवादी क्षेत्र था वहां दो हजार महिलायें काम कर रही हैं, उन्हें प्रति रूमाल 2 रूपये मिलता था। दिनभर में वह 80 रूमाल बनाती हैं और 160 रूपये कमाती हैं। तो मैंने खादी ग्रामोद्योग का लॉन्चिंग किया तो मैंने कहा दो रूपये में क्या होगा? अपना प्रॉफ़िट कम कीजिए लेकिन 3 रूपये दीजिए, अब उन्हें 3 रूपये के हिसाब से 240 रूपये मिलता है। आज उन महिलाओं को रोजगार मिला। हमारी जो कमियां हैं वो हैं योजनाओं को लेकर कम्यूनिकेशन नहीं है।
50 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य बनाया
2020 में लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि मैनें तय किया था कि अपने लोकसभा क्षेत्र में मैं 50 हजार लोगों को रोजगार दूंगा और मैंने 332280 लोगों को रोजगार दिया, इसका मेरे पास नामों सहित लिस्ट है। 50 हजार का लक्ष्य है, इसके लिए मैंने अपने विदर्भ के सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया। इसके लिए एक महोसत्व का आयोजन किया।
जब सदन में मौजूद सांसद मांगने लगे घड़ी
इस बीच गडकरी ने बताया कि यह एक घड़ी मैंने पहन रखी है। हमारा विजन ही इतना कमजोर है। यह घड़ी टाइटन ने बनाई है, इसमें लगा पट्टा खादी है। इसका डायल भी खादी का है। यह लेडीज भी है और जैंट्स भी है। इतनी सुंदर घड़ी है। जितनी भी घड़ी हमने बनाई सब मार्केट में चली गई। तभी सदन में मौजूद सांसद कहते हैं कि “हम सभी को भी एक-एक घड़ी भेंट कर दीजिए”
इसपर गडकरी ने कहा कि सबको फ्री ऑफ चार्ज देना तो मुश्किल है पर मैंने अपने अध्यक्ष महोदय को दिया और हमारे लोकसभा के स्पीकर को दिया और कुछ प्रमुख लोगों को दिया। लेकिन मैं विपक्ष के नेता (गुलाम नबी आजाद) को जरूर भेंट करूंगा और आप लोगों को मैं कहूंगा कि डिस्काउंट देकर मिलने की व्यवस्था कर दूंगा।