केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के पोते नजर आ रहे हैं। नितिन गडकरी के पोते निनाद, राजनाथ सिंह को साष्टांग दंडवत प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर की चर्चा होने के पीछे भी केंद्रीय मंत्री के पोते का साष्टांग दंडवत प्रणाम ही हैं।
उपनयन कार्यक्रम में शामिल हुए थे राजनाथ सिंह: दरअसल नितिन गडकरी के पोते निनाद का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागपुर स्थित गडकरी के आवास पर पहुंचे। आशीर्वाद लेने के लिए निनाद ने राजनाथ सिंह को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया। सिर पर चोटी, पारंपरिक परिधान और साष्टांग प्रणाम करते निनाद की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोग जमकर तारीफ भी की।
नितिन गडकरी का परिवार: नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी हैं जोकि एक समाजसेविका हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। बेटे का नाम निखिल गडकरी और सारंग गडकरी है जबकि बेटी का नाम केतकी है।
नितिन गडकरी ने बेहद कम उम्र में ही आरएसएस ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद 1976 में छात्र राजनीतिक संगठन अखिल भारतीय विद्या परिषद (ABVP) में वह शामिल हो गए। मौजूदा केंद्र सरकार में गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के मंत्री हैं।
एक नेता होने के साथ ही साथ नितिन गडकरी एक सफल उद्यमी भी हैं। जानकारी के अनुसार, नितिन गडकरी बायो-डीजल पंप, एक चीनी मिल, इथानॉल ब्लेन्डिंग संयत्र, २६ मेगावाट की क्षमता वाले बिजली संयंत्र, सोयाबीन संयंत्र और को जनरेशन ऊर्जा संयंत्र से जुड़े हैं।
बता दें कि 22 मई को नितिन गडकरी की पत्नी का जन्मदिन था और इसी दिन पोते के उपनयन (जनेऊ) का भी आयोजन किया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के आवास पर पहुंचे थे। जहां से निकली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।