Christmas 2022 Gift Ideas: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार (Christmas Day 2022) मनाया जाता है। इस बार 25 दिसंबर संडे यानि छुट्टी के दिन है तो उसका सेलिब्रेशन भी अच्छे तरीके से होगा। क्रिसमस पर हम सभी अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ गिफ्ट एक्सचेंज (gift exchange) करते हैं और गिफ्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान आप सीक्रेट सेंटा (Santa Claus)बनकर अपने फैमिली, फ्रेंड्स या बच्चों को गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट गिफ्ट्स आइडियाज (Christmas Gifts ideas)देते हैं जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
आप क्रिसमस (Christmas Day)के दिन सांता के कपड़े पहनकर अपने बच्चे को गिफ्ट दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्रिसमस पर आप कौन-कौन से गिफ्ट अपने दोस्तों, साथियों और बच्चों को दे सकते हैं।
बच्चों के लिए बेस्ट है क्रिसमस ट्री: (Christmas tree)
अगर आप घर के बच्चों को क्रिसमस पर गिफ्ट करना चाहते हैं तो क्रिसमस ट्री (Christmas tree)और टॉफियां गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने बच्चे के कमरे या उनके बैड के पास गिफ्ट छुपाकर रख दें, जिससे वो सुबह उठते ही गिफ्ट देखकर खुश हो जाएंगे। आप चाहें तो अपने बच्चे के स्कूल बैग या बुक्स के साथ भी गिफ्ट रखकर उसे सरप्राइज दे सकते हैं। आप सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए क्रिसमस ट्री को बड़े बॉक्स में रखकर गिफ्ट कर सकते हैं।
केक एंड कुकीज भी है बेस्ट आईडिया: (Cake and Cookies)
अगर स्कूल या कॉलेज में अपने साथियों को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप केक और कुकीज भी गिफ्ट कर सकते हैं।क्रिसमस के मौक पर केक और कुकीज त्योहार में मिठास घोलेंगे बल्कि रिश्ते में मिठास भी बढ़ाएंगे।
बच्चों के सिक्रेट सेंटा बनकर किंडल बुक (Kindle Book) करें गिफ्ट
बच्चों के लिए पढ़ाई की सबसे ज्यादा अहमियत है। आप अपने बच्चे को क्रिसमस डे पर रीडिंग बुक गिफ्ट कर सकते है। अगर बच्चा छोटा है तो आप उसे खूबसूरत ड्राईंग बुक भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने बच्चे को किंडल बुक गिफ्ट कर सकते हैं। इस रीडिंग गैजेट में लगा PPI ग्लेयर-फ्री डिसप्ले कागज की बुक पढ़ने जैसी फीलिंग देता है। इसमें बच्चों की आंखों की सुरक्षा के लिए भी फीचर दिया जाता है। इसके लिए नेचुरल लाइट का यूज किया जा सकता है जो ब्राइटनेस को आसानी से एडजस्ट कर सकती है।
कॉफी रोस्टर मशीन: (coffee roaster machine)
सर्दी का मौसम है ऐसे में चाय और कॉफी की अहमियत बढ़ जाती है। क्रिसमस के मौके पर आप अपने दोस्त को कॉफी रोस्टर मशीन (coffee roaster machine)गिफ्ट कर सकते हैं। ये मशीन आपके दोस्त के लिए बेस्ट गिफ्ट है।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स: (beauty products)
अगर आप अपनी बहन,मदर या गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उन्हें ब्यूटी प्रोडक्ट (beauty products)गिफ्ट कर सकते हैं। किट में तरह-तरह के मेकअप के समान जैसे काजल, फाउंडेशन, लिपस्टिक और मसकारा गिफ्ट कर रख सकते हैं।