scorecardresearch

जब शारुखखान ने विक्की कौशल के पिता से भरी भीड़ में कहा- आपका बेटा सुपर स्टार नहीं बन सकता, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी से पहले कैटरीना की फैमिली का कोई सदस्य विक्की कौशल से नहीं मिला था।

Shahrukh khan

बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फाइनली 9 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा होटल, सवाई माधोपुर, राजस्थान में हुई। इस तरह से इन दोनों की शादी साल के सबसे चर्चित विवाह समारोहों में से एक बन गई है। फिलहाल दोनों 14 दिसंबर को मालदीव से हनीमून मनाकर लौट आए।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिश्तों को लेकर पहले ही कई तरह की बातें सामने आ चुकी हैं। यह तक की यह भी बताया जाता है कि कैटरीना कभी विक्की कौशल से शादी करने को लेकर श्योर नहीं थीं और उन्होंने विक्की का मैरिज प्रपोजल स्वीकार करने से पहले शर्त भी रखी थी।

शारुख ने विक्की की ली चुटकी: ऐसे ही एक किस्सा है फिल्म फेयर अवॉर्ड 2019 के दौरान का, जब रोमांस किंग शारुख खान ने विक्की कौशल की स्टेज से ही चुटकी ले ली। स्टेज पर बतौर एंकर मौजूद शारुख खान ने उरी फिल्म का फेमस डायलॉग ‘हाउज द जोश’ पर विक्की कौशल से कहा, ‘थोड़ा सा प्रॉब्लम है…..(जो तेजी से कहा- हाउज द जोश) इससे लड़कियां डर जाती हैं। मुझे थोड़ा रोमांस करना पड़ेगा।’ इस पर मौजूद सभी दर्शक खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। (यह भी पढ़ें- Relationship Tips: विक्की- कैटरीना की तरह आप भी अपने हैप्पी मैरिड लाइफ की यूं करें शुरुआत, जानिए)

सुपर स्टार नहीं बन सकता: शारुख ने विक्की से कहा, ‘ रोमांस को लेकर मैं तुम्हारी मदद करूंगा लेकिन मदद इसलिए नहीं करूंगा कि एक अच्छे एक्टर हो बल्कि इसलिए करूंगा जब मैं इंडस्ट्री में आया तो इनके पापा श्याम कौशल ने मुझे बहुत प्यार किया और बहुत कुछ सिखाया।’ इसके बाद शारुख यहीं नहीं रुकते मंच से ही विक्की के पिता को सम्बोधित करते हुए कहते हैं कि श्याम जी एक बुरी खबर है कि विक्की सुपर स्टार नहीं बन सकता…..जब तक इसको मैं रोमांस न सिखाऊं। बुरा मत मानियेगा श्याम जी……इसको आप लोगों ने सिखाया नहीं है। (यह भी पढ़ें- जब होने वाली पत्नी से हुआ था सुनील दत्त का सामना, नरगिस से नहीं कर पाए थे सवाल)

कैटरीना भी थी मौजूद: शारुख ने कहा कि श्याम जी आपने इसको सिखा दिया ‘हाउज द जोश’….. ‘हाउज द जोश’…..लड़कियों वाली बातें आपने इसको सिखाई ही नहीं। इसके बाद श्याम कौशल खूब हंसते हैं, उनके साथ उनकी पत्नी वीना भी मौजूद होती हैं। इस पर विक्की कौशल कहते हैं कि सर मेरी खुशनसीबी है इस साल मैं वो बंदा हूं जो आपसे रोमांस सीखेगा। जब शारुख और विक्की रोमांस की बातें कर रहे थे तो दर्शकों के बीच मौजूद कैटरीना भी मुस्कुरा रही थी।

पढें लव और रिलेशनशिप (Loverelationshiphindi News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 16-12-2021 at 14:49 IST
अपडेट