जानिए, प्रेग्नेंसी में क्या है सोने का सही तरीका
प्रेग्नेंसी में पेट का आकार और शरीर की संरचना में काफी बदलाव होता है, जिसकी वजह से अच्छी नींद नहीं ले पाती हैं। इसलिए महिलाओं को भरपूर नींद लेने की जरूरत होती है ताकि मां के शरीर पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े और साथ ही बच्चे के विकास में भी कोई बाधा न आए।

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होता है। क्योंकि प्रेग्नेंट महिला के स्वास्थ्य का सीधा असर शिशु के स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाओं को समय-समय पर रूटीन चेकअप कराना जरूरी होता है। वहीं प्रेग्नेंसी में पेट का आकार और शरीर की संरचना में काफी बदलाव होता है, जिसकी वजह से अच्छी नींद नहीं ले पाती हैं। इसलिए महिलाओं को भरपूर नींद लेने की जरूरत होती है ताकि मां के शरीर पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े और साथ ही बच्चे के विकास में भी कोई बाधा न आए। लेकिन इन सब के बावजूद ऐसे भी कई बातें हैं जिन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान दरकिनार कर दिया जाता है और जरूरी नहीं समझा जाता। जिसमें सोने का तरीके भी शामिल है। प्रेग्नेंसी के दौरान सोने के तरीकों में की गई छोटी सी भूल भी बड़ी समस्या का कारण बन सकती हैं। आइए आज हम आपको प्रेग्नेंसी के दौरान सोन के सही तरीकों बारे में बताते हैं।
पीठ के बल सोना : प्रेग्नेंट महिलाओं को पीठ के बल सोना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि पीठ के बल सोने से पूरा दबाव बच्चे पर आ जाता है। इसके अलावा पीठ के बल सोने से गर्भाशय का पूरा वजन पीठ, आंतों और निचली कैवा शिरा पर पड़ता है, जिससे पीठ में दर्द, अपच, सांस लेने में परेशानी, बवासीर और बल्ड प्रेशर की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
तकिए का इस्तेमाल : प्रेग्नेंसी के दौरान सोते समय तकिए के इस्तेमाल का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। महिलाएं अधिक बड़े या छोटे तकियों का इस्तेमाल न करें। सोने के दौरान प्रेग्नेंट महिलाएं एक तकिया नितंबों के नीचे, पैरों के बीच में और एक पीठ के पीछे रखकर सो सकती हैं। इससे आरामदायक नींद भी मिलेगी और शिशु को भी नुकसान नहीं होगा।
बाईं करवट सोना : प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं बाईं ओर करवट लेकर सो सकती हैं। इससे मां और शिशु दोनों को कोई नुकसान नहीं होगा और आरामदायक अच्छी नींद भी मिलेगी। बाईं ओर करवट लेकर सोने से शरीर से अपशिष्ट पदार्थों और द्रवों को निकलने में काफी मदद मिलती है, जो आपके एडि़यों, पांव और हाथों में सूजन की समस्या को कम करता है।
दाईं करवट सोना : महिलाएं दाईं ओर करवट लेकर भी सो सकती हैं। हालांकि यह ज्यादा सुरक्षित नहीं लेकिन पीठ या उल्टा सोने के बजाए दाईं ओर करवट लेकर सोना सही रहता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।