मुंबई में बुधवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो गई और 14 अप्रैल यानि आज उनकी शादी है। कपूर खानदान ने इस शादी में शरीक होने के लिए दिल खोलकर तैयारिया की हैं। बुधवार को मेहंदी समारोह में कपूर परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा ने आज यानि 14 अप्रैल को दोनों की शादी होने की पुष्टि की है।
मेहंदी फंक्शन में कपूर खानदान और भट्ट परिवार के लोग सज-धज कर रणबीर के ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में पहुंचे। आलिया की मेहंदी रस्म में पहुंचने वालों में करिश्मा और करीना कपूर का खास जलवा रहा। करिश्मा और करीना दोनों ही मेहंदी की रस्म में बेहद स्टाइलिश ड्रेस में नजर आई।

करिश्मा का स्टाइलिश लुक: करिश्मा कपूर के ड्रेस की बात करें तो उन्होंने पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन की गई मस्टर्ड कलर के अनारकली सूट में नजर आईं। सूट के साथ ऑर्गेना दुपट्टा को पेयर किया गया है। ड्रेस की साथ ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने कानों में गोल्डन झुमकी, हाथों में चूड़ियां और एक माथे पर मांगटीका भी पहना था।

पैरों में गोल्डन मोजड़ी अनारकली सूट के साथ परफेक्ट कॉम्बीनेशन दिख रहा था। अनारकली सूट के साथ ऑर्गेना दुपट्टा में करिश्मा बेहद खूबसूरत दिख रही थी। दुपट्टा के साथ हाथों में पोटली बेग भी बेहद खूबसूरत दिख रहा था। करिश्मा ने हाथों में मेहंदी नहीं लगाई थी लेकिन उनके पैरों की मेहंदी गजब दिख रही थी।

करीना की ड्रेस ने किया सबको इंप्रेस: अपनी स्टाइल और स्टाइलिश कपड़ों से हमेशा सबको इम्प्रैस करने वालीं करीना ने आलिया की मेहंदी में मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra)का डबल शेड वाला सिल्वर लहंगा पहना था। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस लहंगे की कीमत की बात करें तो मनीष मल्होत्रा की ऑफिशल वेबसाइट पर इसकी कीमत 5 लाख 75 हजार रुपये है। करीना का लहंगा पेस्टल गुलाबी और नीले रंग के सेक्विन पैनल से तैयार किया गया था। करीना की एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने गले में डायमंड का नेकलेस और स्टड इयररिंग्स पहनी थी। हाथ में सीक्विन्ड क्लच भी कैरी किया था।