हम अक्सर ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि किसी सेलेब्रिटी की वैनिटी वैन (celebrity’s vanity van) के अंदर का नज़ारा कैसा दिखता है। वैनिटी वैन सेलिब्रिटीज का वो ठिकाना जिसमें वो शॉट्स के बीच में कुछ समय आराम के पल बिताते हैं। इस वैन में सेलिब्रिटी फ्रेश होते है (getting fresh), हल्का भोजन (snacking),अपना मेकअप करना जैसे जरूरी काम निबटाते हैं। फिल्मी हस्तियां वैनिटी वैन को अपनी पसंद के मुताबिक सजाती हैं ताकि वो इस वैन में आराम करते समय अच्छा महसूस करें।
हाल ही में, फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी वैनिटी वैन की एक वीडियो साझा की है। करण जोहर की इस वैन के अंदर शानदार नजारा देखने को मिला। लग्जरी इस वैन में खूबसूरत लाइट्स और आलीशान फर्नीचर मौजूद है जो किसी आलीशान मिनी अपार्टमेंट से कम नहीं दिखता। आइए जानते हैं कि करण जोहर ने अपनी वैनिटी वैन को खूबसूरत बनाने के लिए किन-किन चीजों से सजावट की है।
वैनिटी वैन की सजावट किन-किन चीजों से की गई है: (What does a vanity van have)
जौहर ने इंस्टाग्राम पर मौजूद विडियों में शीर्षक दिया, ‘द फाइव थिंग्स आई नीड माई वैनिटी वैन टू हैव। निर्देशक और फिल्म निर्माता अपने फैशन के लिए जाने जाते हैं और उनके पास हमेशा जो सामान देखा जाता है, वो है उनका चश्मा। उन्होंने बताया कि उन्हें चश्मा लगाने का बेहद शोक है इसलिए ग्लासेज-रिंग्स के लिए खास जगह की व्यवस्था होना जरूरी है। उन्हें कुछ जरूरी समान रखने के लिए भी इस वैन में जगह की जरूरत होती है।
करण ने विडियों में बताया कि उन्हें इस वैन में आराम दायक कुशन (comfortable cushions) की जरूरत थी जिसे डिजाइनर अमृता अरोड़ा (designer Amrita) ने उनकी स्वेटशर्ट्स(sweatshirts) से बनया है। उन्होंने बताया कि डिजाइनर ने मेरी स्वेटशर्ट को काट कर खूबसूरत कुशन तैयार की है।
इस वैन में करण को अपनी जैकेट्स (jackets) रखने के लिए भी जगह चाहिए उसके भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा वैनिटी वैन में कॉफी मशीन (coffee machine) भी लगाई गई है ताकि मेहमानों को कॉफी पिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस वैन में माइक्रोवेव (microwave) भी देखने को मिलेगा। क्योंकि जब आप शूटिंग कर रहे हैं तो उस समय आपको हर समय का खाना गर्म मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेरी वैनिटी वैन अद्भुत जगह है।