मौसम तेजी से बदल रहा है। जाते हुए सर्द मौसम में कभी गर्मी तो कभी ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। इस मौसम का असर जिस तरह सेहत को खराब कर रहा है उसी तरह ये मौसम स्किन की सेहत भी बिगड़ रहा है। चेहरे पर ड्राईनेस ज्यादा हो रही है और स्किन पापड़ की तरह सूखने लगी है। बदलते मौसम में स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी है। स्किन केयर के लिए जरूरी नहीं है कि आप पार्लर जाकर महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट का सहारा लें आप घर में ही कुछ देसी नुस्खे अपनाकर अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं।
बदलते मौसम में स्किन की केयर के लिए घी का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है। घी को एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर माना जाता है। ऐसे मौसम में कुछ खास तरीके से स्किन पर घी से मसाज करके आप स्किन की कई परेशानियों को आसानी से दूर कर सकती हैं।
पोषक तत्वों से भरपूर घी स्किन को मुलायम बनाता है और स्किन की अशुद्धियां भी दूर करता हैं। घी ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए, डी, ई और के से भरपूर होता है जो स्किन की केयर करता हैं। आइए जानते हैं कि घी स्किन की कौन सी तीन बीमारियों को दूर करता है।
स्किन की ड्राईनेस दूर करता है:
स्किन ड्राई है तो चेहरे पर 3-4 बूंदें घी की लगाकर चेहरे की मसाज करें। घी की मसाज करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर घी का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन में निखार आता है।
चेहरे की झुर्रियां दूर करता है:
इस मौसम में स्किन ज्यादा ड्राई होने लगती है इसलिए चेहरे पर झुर्रियां साफ दिखती है। घी में मौजूद विटामिन ए झुर्रियों को रोकने में मदद करता है। चेहरे पर झुर्रियां है तो घी से मसाज करें।
पिंपल्स (Pimples) और डार्क सर्कल्स बढ़ रहे हैं तो घी से मसाज करें:
घी आंखों के डार्क सर्कल को दूर करता है। यह एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है जो स्किन की समस्याओं का जड़ से इलाज करता है। घी आंखों के नीचे काले घेरे और काले धब्बे को कम करता है।
घी का कैसे करें स्किन पर इस्तेमाल:
चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप घी का इस्तेमाल एक चम्मच बेसन में मिलाकर करें। एक चम्मच बेसन लें उसमें एक चुटकी हल्दी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर उससे चेहरे की कुछ देर मसाज करें और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर चेहरे को वॉश करें। इस पैक को लगाने से स्किन की झुर्रियां दूर होगी।