सर्दी में गिरते तापमान का असर सिर्फ स्किन पर ही नहीं दिखता बल्कि बालों पर भी दिखता है। स्किन की तरह ही बाल ड्राई और कमजोर होने लगते हैं। इस मौसम में बालों की ड्राईनेस होने का सबसे बड़ा कारण गर्म पानी का ज्यादा इस्तेमाल है। गर्म पानी से बालों को वॉश करने से बालों की ड्राईनेस बढ़ने लगती है और बाल जल्दी -जल्दी टूटने लगते हैं। ठंडी हवाएं और शुष्क वातावरण बालों की ड्राईनेस को बढ़ाता है।
बाल ड्राई होकर रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं देखने में बेहद खराब लगते हैं और कमजोर होकर जल्दी टूटने भी लगते हैं। सर्दी में बालों की देखभाल करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल बालों पर कई तरह के साइड इफेक्ट कर सकता है इसलिए कुछ घरेलू नुस्खें बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी बना सकते हैं। कुछ होम रेमेडीज का इस्तेमाल करके सर्दी में बालों की ड्राईनेस को दूर किया जा सकता है।
बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए अंडा, शहद और नारियल तेल का इस्तेमाल करें। बालों पर ये तीनों इंग्रीडेंट जादुई असर करते हैं। इन तीनों चीजों को मिलाकर मास्क बनाया जाए तो बालों को बेहद फायदा पहुंचता है। अंडे का पीला भाग (Egg Yolk)बालों को भरपूर प्रोटीन देता हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। इस मास्क में मौजूद शहद में मौजूद एंटीफगल गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ का उपचार करते हैं।
नारियल के तेल में लॉरिक एसिड पाया जाता है जो बालों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल से बचाव करता है। बालों को मॉइश्चराइज करने में नारियल का तेल बेहद असरदार है। इसका इस्तेमाल करने से बालों की ड्राईनेस दूर होती है। आइए जानते हैं कि अंडा, नारियल तेल और शहद का मास्क कैसे तैयार करें।
हेयर फॉल से बचाव करने के लिए मास्क: (Mask to prevent hair fall)
- शिया बटर, – 3 चम्मच
- शहद -3 चम्मच
- अंडा – 1 पीस
- नारियल का तेल – 3 चम्मच
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पॉट में शिया बटर, शहद और अंडा डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चम्मच से तक तब तक मिलाएं जब तक ये गाढ़ा नहीं हो जाए। इस पेस्ट को कुछ देर चलाने के बाद इसमें नारियल का तेल मिलाएं। आपका लिए हेयर मास्क तैयार है। तैयार मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार करें आपको हेयर फॉल और ड्राई हेयर की समस्या से निजात मिलेगी।
हेयर मास्क के बालों के लिए फायदें: (Benefits of hair mask for hair)
इस मास्क का इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से डैमेज हेयर ठीक होते हैं और हेयर फॉल से बचाव होता है। इस हेयर मास्क में इस्तेमाल होने वाला नारियल का तेल बालों को मॉइश्चराइज करता है और बालों को शाइनी बनाता है। सर्दी में बालों की डैंड्रफ बेहद परेशान करती है ऐसे में ये मास्क डैंड्रफ से निजात दिलाता है।