scorecardresearch

हर 15 दिनों पर बालों को करना पड़ता है कलर, मेहंदी के साथ इन चीजों को करें ट्राई, नेचुरल तरीक से काले होंगे हेयर

मेहंदी के साथ आंवला और चाय की पत्ती मिलाने से बालों पर लाल रंग नहीं दिखता बल्कि काला रंग दिखता है।

white hair home remedies,white hair home remedies in hindi,how to darken white hair
सफेद बालों को काला करने के लिए सबसे पहले आप मेहंदी के घोल के साथ आंवला का इस्तेमाल करें नेचुरल ब्लैक दिखेंगे बाल। photo-freepik

उम्र बढ़ने पर बालों का सफेद होना एक नेचुरल प्रोसेस है लेकिन आज के युवाओं का खान-पान और लाइफस्टाइल इतना खराब हो गया है कि उनके बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं। बालों का समय से पहले सफेद होना एक आम समस्या बनती जा रही है। कम उम्र में बाल सफेद होने की परेशानी महिलाओं और पुरुषों दोनों को परेशान कर रही है। सफेद बाल (white hair) दिखने पर लोग कम उम्र में ही उम्रदराज दिखते हैं।

सफेद बालों को कलर करने के लिए अक्सर लोग कॉस्मेटिक कलर का सहारा लेते हैं। कॉस्मेटिक कलर बालों पर मुश्किल से 15 दिन भी नहीं ठहरते। आप भी ग्रे हेयर (gray hair)से छुटकारा पाने के लिए कैमिकल बेस्ड हेयर कलर (chemical based hair color)का इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो कुछ देसी नुस्खो को अपना सकते हैं। मेहंदी बालों को रंगने के लिए बेहतरीन नुस्खा है। मेहंदी का रंग सिर्फ हाथों पर खूबसूरत फूल बूटों में ही नहीं खिलता बल्कि बालों को भी कलर करता है।

मेहंदी में अगर कुछ चीजों को मिलाकर बालों पर लगाया जाए तो बालों पर बेहतरीन कलर चढ़ता है और बाल काले दिखते हैं। आइए जानते हैं कि सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी में कौन-कौन सी चीजों का इस्तेमाल करें जिनसे बाल हेल्दी और कलरफुल दिखें।

सामग्री:

  • मेहंदी
  • चाय की पत्ती का पानी
  • कॉफी का पानी
  • आंवला पाउडर

सफेद बालों को काला करने के लिए सबसे पहले आप मेहंदी को घोल लें। याद रखें कि मेहंदी में बेहद कम पानी डालकर घोलें। मेहंदी से बालों को काला रंग देने के लिए आप उसमें थोड़ा सा चाय की पत्ती का पानी,कॉफी का पानी या फिर आंवला का पाउडर मिला सकते है। कोशिश करें कि मेहंदी में आंवला पाउडर जरूर डालें।

आंवला बालों को लम्बे समय तक काला रखने में मदद करता है और बालों को हेल्दी बनाता है। मेहंदी के साथ आंवला और चाय की पत्ती मिलाने से बालों पर लाल रंग नहीं दिखता बल्कि काला रंग दिखता है। मेहंदी और आंवला का कॉम्बीनेशन ना सिर्फ बालों को काला करता है बल्कि बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है।

मेहंदी कैसे और कितनी देर तक लगाएं:

बालों पर मेहंगी लगाने के लिए आप बालों को दो हिस्सों में बांट लें और फिर ब्रश की मदद से बालों पर ऊपर से नीचे की तरफ मेहंदी लगाएं। कोशिश करें कि बालों पर कम से कम 2 से 3 घंटे तक मेहंदी लगाएं। मेहंदी लगाने के बाद बालों को पानी से वॉश करें और 24 घंटे बाद बालों पर शैंपू लगाएं।

पढें जीवन-शैली (Lifestyle News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 10:00 IST
अपडेट