scorecardresearch

गर्मी में कर्ली बाल झाडू की तरह बिखरे हुए दिखते हैं तो इन इन 4 समर स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

घुंघराले बालों में नमी कम होती है जिसकी वजह से बाल ड्राई और सूखे दिखने लगते हैं। घुंघराले बालों को गर्मी में हाइड्रेट रखने के लिए धूप से बचाएं।

daily hair care routine for frizzy hair, summer hair care tips, summer hair care routine,
अगर बाल घुंघराले हैं तो गर्मी में रेशम के तकिए पर सोएं बाल हाइड्रेट रहेंगे। photo-freepik

गर्मी का मौसम आते ही स्किन के साथ ही बालों की केयर करने का तरीका भी बदल जाता है। इस मौसम में स्ट्रेट हेयर की तुलना में घुंघराले या कर्ली हेयर को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। घुंघराले बालों के लिए गर्मी का मौसम परेशान करने वाला होता है। इस मौसम में बालों को खोलें तो बाल झाड़ू की तरह बिखरे हुए दिखते हैं और गर्मी भी ज्यादा देते हैं। कर्ली हेयर में अधिक पसीना आता है। घुंघराले बालों को स्टाइल करने के लिए कुछ लोग प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ लोग हॉट टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग हार्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाती हैं।

गर्मी के दिनों में स्किन की तरह ही बालों की देखभाल की रूटीन में भी बदलाव करना जरूरी होता है। घुंघराले बाल गर्मी में रूखे, बेजान और उलझे हुए महसूस होते हैं। ऐसे मौसम में बालों की देखभाल ठीक से नहीं की जाए तो बाल उलझे हुए महसूस होते हैं। आइए जानते हैं कि इस मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें कि बाल हेल्दी और खूबसूरत दिखें और गर्मी भी कम लगे।

गर्मी में बालों को धूप से बचाएं:

घुंघराले बालों में नमी कम होती है जिसकी वजह से बाल ड्राई और सूखे दिखने लगते हैं। घुंघराले बालों को गर्मी में हाइड्रेट रखने के लिए धूप से बचाएं ताकि आपके बाल डिहाइड्रेट नहीं हो।

घुंघराले बालों के लिए सही टॉवल चुनें:

घुंघराले बालों को वॉश करने के बाद उन्हें सुखाने के लिए पतले टॉवल का इस्तेमाल करें। मोटा टॉवल बालों को रूखा और कमजोर बना देता है जिससे बाल जल्दी टूटने लगते हैं। गर्मी में घुंघराले बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए मुलायम तौलिये का प्रयोग करें। मोटे तौलिये घुंघराले बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इसके प्राकृतिक कर्ल पैटर्न को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। खुरदुरे और मोटे तौलिए से बालों को सुखाने से बालों के टूटने का डर ज्यादा रहता है।

घुंघराले बाल हैं तो रेशम के तकिए पर सोएं:

अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप रेशम के तकिए पर सोएं। गर्मियों में हमेशा रेशम या साटन के तकिए का उपयोग करने से बालों को हाइड्रेटेड रखा जा सकता है। ऐसे तकिए पर सोने से बालों के उलझने का डर नहीं होता। सूती तकिये आपके बालों की सारी नमी को सोख लेते हैं, इसलिए अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो रेशम या साटन के तकिए का इस्तेमाल करना हमेशा समझदारी होगा।

अपने बालों को हाइड्रेट करें:

घुंघराले बालों में बहुत अधिक प्रोटीन होता है, लेकिन नमी बहुत कम होती है जिसकी वजह से ये बाल ड्राई और सूखे हुए दिखते हैं। घुंघराले बाल गर्मी में फूले हुए दिख सकते हैं। गर्मियों के दौरान घुंघराले बालों को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजिंग मास्क लगाएं।

पढें जीवन-शैली (Lifestyle News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 17:41 IST
अपडेट