किचन में मौजूद मसाले ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि बॉडी को हेल्दी रखते हैं और स्किन में निखार भी लाते हैं। जायफल एक ऐसा मसाला है जो पोषक तत्वों से भरपूर है। जायफल में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें मैग्नीशियम, मैंगनीज, कॉपर, विटामिन बी 1 और विटामिन बी 6 भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है जो स्किन पर टॉनिक की तरह असर करता है।
जायफल का इस्तेमाल स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में किया जाता है। बढ़ती उम्र में चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को दूर करने में जायफल बेहद असरदार साबित होता है। ये चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है और पिगमेंटेशन से निजात दिलाता है। टैनिंग और सनबर्न को दूर करने में ये मसाला बेहद उपयोगी है।
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक जायफल स्किन को हाइड्रेट करता है और ड्राईनेस को दूर करता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से उम्र बढ़ने का असर कम दिखता है। आप भी बढ़ती उम्र में चेहरे पर दिखने वाले निशानों से परेशान हैं तो इस मसाले के पैक का इस्तेमाल करें। देसी नुस्खें असरदार तरीके से स्किन पर असर करते हैं। इनका स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। आइए जानते हैं कि इस मसाले का इस्तेमाल स्किन पर कैसे करें।
चेहरे की झुर्रियों को दूर करेगा जायफल का पैक: (Nutmeg pack will remove facial wrinkles)
बढ़ती उम्र में चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो जायफल मसाले के पैक का इस्तेमाल करें। आप जायफल को पीस लें और उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में 2-3 बूंदे नींबू के रस की मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर चेहरे पर 10-15 मिनट तक के लिए लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे के ठंडे पानी से वॉश कर लें। जायफल का पैक हफ्ते में दो बार लगाएंगे तो चेहरे की झुर्रियों से निजात मिलेगी।
डेड स्किन को दूर करने के लिए इस तरह करें जायफल का इस्तेमाल: (use nutmeg to remove dead skin)
उम्र बढ़ने पर स्किन का ग्लो कम होता जा रहा है और स्किन डेड दिख रही है तो आप जायफल के पैक का इस्तेमाल करें। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर जायफल का पैक स्किन में निखार लाएगा और डेड स्किन से भी निजात दिलाएगा। जायफल के पाउडर में कुछ बूंदें पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और उसे स्किन पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से ना सिर्फ डेड स्किन रिमूव होगी बल्कि कील मुहांसों से भी निजात मिलेगी। जायफल के अंदर एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो न केवल घाव को भरते हैं बल्कि स्किन की सूजन को भी दूर करते हैं।