Happy Rose Day 2019 Wishes Images, Status: रोज डे पर भेजें ये स्पेशल शायरी, स्टेटस, SMS और फोटोज
Happy Rose Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, SMS: जैसे कि लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है ठीक वैसे ही सफेद रंग के गुलाब को शांति और शालीनता का प्रतीक मानते हैं।

Happy Rose Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, SMS: आज 7 फरवरी है, मतलब रोज डे है। आज के दिन फ्रेंड्स और कपल्स एक दूसरे को गुलाब देकर अपने दिल की बातों का इजहार करते हैं। यह जरूरी नहीं कि केवल एक दूसरे को प्यार करने वाले लड़का और लड़की ही रोज डे मनाए। हर गुलाब के रंग का अलग अगल मतलब होता है। जैसे कि लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है ठीक वैसे ही सफेद रंग के गुलाब को शांति और शालीनता का प्रतीक मानते हैं। अगर आप अपने किसी अच्छे दोस्त को गुलाब देना चाहते हैं तो पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं। पीले रंग के गुलाब को दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। नए रिलेशनशिप में गुलाबी गुलाब देना एक अच्छा विकल्प होता है। गुलाबी गुलाब का इस्तेमाल किसी को धन्यवाद कहने के लिए किया जाता है।
आपके होठों पे सदा खिलते गुलाब रहें, खुदा न करे आप कभी उदास रहें, हम आपके पास चाहे रहें न रहें, आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें। – Happy Rose day
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन, मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम – Happy Rose Day
लफ्जो की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे, बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे, खुद को कभी अकेला न समझना, हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे। – Happy Rose day
हर रोज, रोज डे आये, इस बहाने तू मेरे लिए गुलाब लाये। Happy Rose Day 2019
बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कमबख्त उसकी खुशबू ने, पूरे शहर में हंगामा कर दिया। Happy Rose Day 2019
प्यार का तोहफा हर किसी को नहीं मिलता, ये वो फूल है जो हर बाग मे नहीं खिलता, इस फूल को कभी टूटने मत देना, क्योंकि टूटा हुआ फूल वापिस नहीं खिलता। Happy Rose Day 2019
उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूं। Happy Rose Day 2019
तुम्हारी बात लम्बी है, दलीलें हैं, बहाने हैं
हमारी बात इतनी है कि हमारी जिंदगी हो तुम। Happy Rose Day 2019
मुझे आदत नहीं यूं किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत न दी। Happy Rose Day 2019