Happy Rose Day 2019 Wishes Images: इन प्यार भरे SMS, कोट्स और इमेज के जरिए कहें हैप्पी रोज डे
Happy Rose Day 2019 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Messages, Shayari: "हैप्पी रोज डे" के साथ अपने दिन की शुरूआत करें और अपने पार्टनर को शायराना अंदाज में विश करने के लिए शायरी, कोट्स, इमेज आदि यहां से भेजें।

Happy Rose Day 2019 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Messages, Shayari, Pics: 7 फरवरी मतलब रोज डे। इसी दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है। रोज डे पर सिर्फ आप अपने पार्टनर को ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों को भी गुलाब दे सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाब के हर रंग का अपना एक अलग मतलब और महत्व होता है। जैसे कि सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है ठीक वैसे ही संतरी और पीले गुलाब का भी महत्व होता है। इसके अलावा रोज डे से जुड़ी बहुत सी शायरी, मैसेज और कोट्स भी होते हैं जो आप अपने पार्टनर या फिर किसी ऐसे को भेज सकते हैं जो आपके दिल के करीब हो। जो लोग अपने पार्टनर से दूर होते हैं वो उन्हें फोटोज भेज कर भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
तो कुछ इस प्रकार के मैसेज, फोटोज, कोट्स और शायरी के जरिए आप अपने पार्टनर को अपने प्यार को दर्शाएं:
बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।।
Happy Rose Day
Happy Rose Day 2019 Wishes Images, Quotes, Photos: Check Here
Happy Rose Day 2019 Wishes Images, Messages and Status: check here
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ,
ये समां मेरी मोहब्बत से भरा है ,
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना,
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है।।
Happy Rose Day
चला जा रे एसएमएस बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आए तो मत होना उदास,
बस समझ लेना कि मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास।।
Happy Rose Day
एक रोज उनके लिए
जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज।।
Happy Rose Day
बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।।
Happy Rose Day
खुशबू में डूब जायेंगी यादों की डालियां
होंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझे।।
Happy Rose Day
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया।।
Happy Rose Day
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इजहार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घड़ी तेरा इंतजार करते हैं।
Happy Rose Day
प्यार का तोहफा हर किसी को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना
क्योंकि टूटा हुआ फूल वापिस नहीं खिलता Happy Rose Day
मुझे आदत नहीं यूं किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत न दी। Happy Rose Day
तुम्हारी बात लम्बी है, दलीलें हैं, बहाने हैं
हमारी बात इतनी है कि हमारी जिंदगी हो तुम। Happy Rose Day
उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूं। Happy Rose Day