Happy New Year 2021 Advance Wishes Images, Status: ‘नए साल का दिन है बहुत खास…’ इन विशेज के साथ भेजें अपने करीबियों को शुभकामनाएं
Happy New Year 2021 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Photos, Pics: नए साल शुरू होने पर लोग खूब मौज-मस्ती करते हैं। नाचने-गाने के साथ ही स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते हैं

Happy New Year 2021 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Photos, Pics: देश-विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी हैं। साल 2020 को अलविदा कह 2021 के स्वागत के लिए लोग बाहें पसार कर खड़े हैं। 1 जनवरी अपने साथ नई उम्मीदें लेकर आया है। पिछले साल की सभी अड़चनों व कड़वी यादों को भूलने का प्रयत्न करने के साथ ही नई सुबह में नए सपनों को पूरा करने की समय है।
नए साल के शुरू होते ही लोग खूब मौज-मस्ती करते हैं। नाचने-गाने के साथ ही स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते हैं। विदेशों में न्यू ईयर को किसी त्योहार के रूप में ही मनाया जाता है। आज के दिन लोग एक-दूसरे से मिलने जाते हैं। जिन लोगों से मिलना संभव न हो पाए, उन्हें संदेश भेजकर बधाई दी जाती है। आप भी इस खास मौके पर अपने परिजनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं।
1. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
2. भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को।
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं
3. मेरी दुआ है कि आपको
आने वाले साल में
12 महीने खुशियां मिले,
52 हफ्ते कामयाबी मिले
और 365 दिन मजेदार रहे,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
4. नए साल में
पिछली नफ़रत भुला दें,
चलो अपनी दुनिया को
जन्नत बना दें।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
5. शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते,
सब एक दूजे का दीदार।
खुशियों के साथ
चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।
Highlights
दिन बीत अंधेरा हुआ, घडी की सुइया सरकने लगी,नया साल आते ही, आपके घर खुशियां बरसने लगी,नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हजार मिले,तुम मुझे मिलो, मुझको तुम्हारा प्यार मिले
नये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नयाआपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नयाआपको नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
बूढ़ा दिसम्बर जवां जनवरीके कदमों मे बिछ रहा है,लो इक्कीसवीं सदी कोबीसवां साल लग रहा है।हैप्पी न्यू ईयर 2021
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा मैसेज,
आपको `हैप्पी न्यू ईयर` विश करने आया हूं..
Happy New Year
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2021 की मंगलकामनाएं...
ना जाने तुम कहा होंगे
ना जाने हम कहा होंगे
लेकिन नये साल में ये फरियाद करेंगे
जहा भी होंगे हर पल तुम्हे याद करेंगे
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल,
खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल,
आपके कदमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल,
महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल
कुछ इस तरह से नए वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनी की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्यों की नए वर्ष में हर रोज़ खुशियों की बरसात होगी,
नये साल की शुभकामनाये
इस गए साल बड़े ज़ुल्म हुए हैं मुझ पर ऐ नए साल मसीहा की तरह मिल मुझ से सरफ़राज़ नवाज़
तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई फ़ैज़ लुधियानवी
मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश। पुराने साल को अलविदा है भाई आने वाले नव वर्ष की बधाई।हैप्पी न्यू ईयर 2021
भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ आने वाला कल, हंसो और हंसाओ जो भी हो पल, खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां, मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया, द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात। आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात। सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
इस साल आपके घर, खुशियों का धमाल हो, दौलत की ना हो कमी, आप हो जाए मालामाल, हंसते रहो हमेशा, ऐसा सबका हाल हो, नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर। बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
इस नए साल में, जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों, कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा मेरे यार, नए साल की मुबारकबाद करो तुम स्वीकार हैप्पी न्यू ईयर 2021
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से।नव वर्ष की शुभकामनाएं
मेरी दुआ है कि आपकोआने वाले साल में12 महीने खुशियां मिले,52 हफ्ते कामयाबी मिलेऔर 365 दिन मजेदार रहे,नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
मिले आपको शुभ संदेश,धरकर खुशियों का वेश।पुराने साल को अलविदा है भाईआने वाले नव वर्ष की बधाई।हैप्पी न्यू ईयर 2021
नया साल आया बनकर उजाला,खुल जाए आप की किस्मत का ताला,हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,हैप्पी न्यू ईयर 2021
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! नए साल की शुभकामनाएं
एक तो आप मुस्कुराते भी खूब हो,फिर दूसरा शर्माते भी खूब हो,दिल तो चाहता है आपकोहैप्पी न्यू ईयर की पार्टी पर बुलाऊंमगर सुना हैआप खाते भी खूब हो।
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेऔर दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैंयह नया साल सच कर जाए..नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।मीठी बोली से करते,सब एक दूजे का दीदार।खुशियों के साथचलो मनाएं नव वर्ष इस बार।
भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल
नया साल आया है
खुशियां हजार लाया है
नव वर्ष में जश्न मनाओ
खूब नाचो, खूब खाओ
सूरज सा चमकता रहें आपका जीवनसितारों सा झिलमिलाए आपका आंगनइन्ही दुआओं के साथ, आपको नये साल की खूब सारी शुभकामनाएं
इस साल आपके घरखुशियों की धमाल होदौलत की ना हो कमीआप हो जाए मालामालहंसते रहो हमेशाऐसा सबका हाल होनए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट
सोचा किसी अपने से बात करेंअपने किसी को याद करेंकिया जो फैसला नए साल की सुभकामनाएं देने कादिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे2021 के नए साल की शुभकामनाएं
नई उम्मीदों, नई आशाओं से भरा हो यह नया सालनई खुशियों, नई तरंगों से भरा हो यह नया साल
एक तो आप मुस्कुराते भी खूब हो, फिर दूसरा शर्माते भी खूब हो, दिल तो चाहता है आपको हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी पर बुलाऊं मगर सुना है आप खाते भी खूब हो।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो
Happy New Year 2021
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं,कोई मुझसे पहले न बोल दे,इसलिए सोचा क्यों न आज ही,आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूंएडवांस हैप्पी न्यू ईयर 2021
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल, मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी, और सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आंगन। इन दुआओं के साथ आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं...
भूल जाओ बीते हुए कल को,दिल में बसा लो आने वाले कल को।मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।नए साल की शुभकामनाएं
नए साल की नई सुबह में,सपने सजाओ जीवन भर में,सपनों को पूरा करके दिखाओ,हर दिन को भरपूर जियो जीवन में।नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
एक तो आप मुस्कुराते भी खूब हो,फिर दूसरा शर्माते भी खूब हो,दिल तो चाहता है आपकोहैप्पी न्यू ईयर की पार्टी पर बुलाऊंमगर सुना हैआप खाते भी खूब हो।
इस नए साल में,जो तू चाहे वो तेरा हो,हर दिन खूबसूरत औररातें रोशन हों,कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा मेरे यार,नए साल की मुबारकबाद करो तुम स्वीकारहैप्पी न्यू ईयर 2021