Happy New Year 2020 Wishes Images, Status, Shayari, Messages: नई आस, नई उम्मीद, नया होगा जोश, साल 2020 के हैप्पी विशेज अभी करें शेयर
Happy New Year 2020 (Naya Saal Mubarak) Wishes Images, Quotes, Status, Hindi Shayari, Photos, Pics, Funny Jokes, Messages: न्यू ईयर के बेहतरीन मौके पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अच्छे और नए कोट्स और मैसेजेज भेजते हैं और आने वाले साल की ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।

Happy New Year 2020 (Naya Saal Mubarak) Wishes Images, Quotes, Status, Hindi Shayari, Photos, Pics, Funny Jokes, Messages: नए साल का दिन 1 जनवरी को मनाया जाता है। नए साल का पहला दिन ग्रेगोरियन और जूलियन कैलेंडर दोनों के अनुसार मनाया जाता है। कई संस्कृतियों ने इस खुशी के दिन को अपने अनोखे तरीके से मनाया। आमतौर पर नए साल के दिन के रीति-रिवाजों और परंपराओं में शैंपेन और विभिन्न फूड्स के साथ जश्न मनाना शामिल है। जब तक जूलियस सीजर ने जूलियन कैलेंडर लागू नहीं किया, तब तक कि उत्सव के लिए 1 जनवरी आम दिन बन गया। इस दिन को सेलिब्रेट करने का लोगों का अपना-अपना तरीका होता है।
आमतौर पर लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करते हैं और अपनों के साथ समय बिताते हैं। वहीं कई ऐसे भी होते हैं जो नए साल का स्वागत घूमकर करते हैं। इसके अलावा न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए और उसका स्वागत करने के लिए लोग केक भी काटते हैं। साथ ही न्यू ईयर के बेहतरीन मौके पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अच्छे और नए कोट्स और मैसेजेज भेजते हैं और आने वाले साल की ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।
Happy New Year 2020 Advance Wishes Images, Whatsapp Status, Quotes, Shayari, Messages, Photos, Pics:
नोरा फतेही का गर्मी सॉन्ग बज रहा हर पार्टी में, यहां से चुनिए न्यू ईयर पार्टी के लिए गाने
1. एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
हैप्पी न्यू ईयर 2020
2. आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।
3. इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
आने वाला साल 2020 कैसा होगा? जानिए अपनी राशि के अनुसार वार्षिक फल:
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)
Highlights
नया साल आया बनके उजाला,खुल जाये आप की किस्मत का ताला,हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,नये साल की शुभकामनाएं।।
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,एक सपना, एक सच्चाईएक कल्पना, एक एहसास।एक आस्था, एक विश्वासयही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।हैप्पी न्यू ईयर 2020
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा होहर दिन खुबसूरत और रातें रोशन होकामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुमपास आए खुशिया और दूर जाए गमचारों तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैगगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया हैथिरकते कदमों से आया है आज नया सालतुम्हारे वास्ते खुशियां हजार लाया है
सोचा किसी अपने से बात करेंकिसी खास को याद करेंकिया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने कादिल ने कहा क्यों न शुरूआत आप से करें
भूल जाओ बीते हुए कल कोदिल में बसा लो आने वाले पल कोमुस्कुराओ चाहे जो भी हो पलखुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेदिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएंये नया वर्ष उन्हें सच कर जाएआपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
भूल जाओ बीते हुए कल कोदिल में बसा लो आने वाले पल कोमुस्कुराओ चाहे जो भी हो पलखुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेदिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएंये नया वर्ष उन्हें सच कर जाएआपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
सदा दूर रहे गम की परछाइयों सेसामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपकायही दुआ है दिल की गहराइयों से
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूंअपने सारे राज आपके सामने खोल दूंकोई मुझसे पहले न करे विशइसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
नया साल आए बनकर उजालाखुल जाए आपकी किस्मत का तालाआप पर मेहरबान रहे ईश्वरयही दुआ करता है आपका चाहनेवाला
नव वर्ष की पावन बेला पर है यही शुभ संदेशहर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगीनव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,आपको नया साल 2019 मुबारक हो,मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा होहर दिन खुबसूरत और रातें रोशन होकामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यारनया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदारखुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
हैप्पी न्यू ईयर 2020 सबसे पहले
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…मुबारक हो आपको नया साल,हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।हैप्पी न्यू इयर 2020
नया साल आया बनके उजाला,खुल जाए आप की किस्मत का ताला,हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डालें।।
हैप्पी न्यू ईयर 2020
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुमपास आए खुशिया और दूर जाए गमचारों तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूंअपने सारे राज आपके सामने खोल दूंकोई मुझसे पहले न करे विशइसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियांद्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगातआसमान में हर तरफ पतंगों की बारातसभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुमपास आए खुशिया और दूर जाए गमचारों तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेदिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएंये नया वर्ष उन्हें सच कर जाएआपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नया साल आए बनकर उजालाखुल जाए आपकी किस्मत का तालाआप पर मेहरबान रहे ईश्वरयही दुआ करता है आपका चाहनेवाला
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा होहर दिन खुबसूरत और रातें रोशन होकामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यारनया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
इस नए साल खुशियों की बरसातें हों प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
नया सवेरा एक नई किरण के साथनया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथआपको नया साल 2020 मुबारक होमेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
आपकी आंखों में सजे सपने, दिल में दबी हर इच्छा,हो पूरी आपकी सभी अभिलाषाएं यही है हमारी शुभकामनाएं!
भूल जाओ बीते हुए कल को,दिल में बसा लो आने वाले पल को,खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टांकेगाइस साल अगर हम अंदर से दुख की बदली को हटा सकेतो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
सोचा किसी अपने से बात करेंअपने किसी खास को याद करेंकिया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने कादिल ने कहा क्यों न आप से शुरुआत करें।
इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखनादिल में यादों के चिराग जलाये रखनाबहुत प्यारा सफर रहा 2019 का2020 ऐसा में भी बनाये रखना
पुराना साल जाता हैइस नए साल मेंआपको वो सब मिलेजो आपका दिल चाहता है
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,हर दोपहर विश्वास दिलाए,हर शाम खुशियां लाए,और हर रात सुकून से भरी हो।।नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाईनव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।
सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आंगनइन ही दुवाओं के साथ आपकोनए साल की ढेर सारी शुभकामनाएंHappy New Year 2020
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूरबीती यादें सोच कर उदास न हो तुमकरो खुशियों के साथ नये साल को मंजूरHappy New Year 2020
सूरज की तरह चमकतीरहे आपकी जिंदगी औरसितारों की तरह झिलमिलाएआपका आंगन,इन्हीं दुआओं के साथ आपकोनये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नयानए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नयानए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंगनयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नयानए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं
नए साल का करो स्वागत,पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नई राह पर,इसी दुआ के साथ नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
नया साल आया बनके उजाला,खुल जाए आप की किस्मत का ताला,हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डालें।।हैप्पी न्यू ईयर 2020
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,विद्या मिले सरस्वती जी से,दौलत मिले लक्ष्मी जी से,खुशियां मिले रब से,प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से।।Happy New Year
इस नए साल में..जो तू चाहे वो तेरा हो,हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
“We will open the book. Its pages are blank.We are going to put words on them ourselves.The book is called Opportunity and itsfirst chapter is New Year’s Day.”Happy New Year
भूल जाओ बीते हुए कल को,दिल में बसा लो आने वाले पल को,खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं