Happy New Year 2020 Wishes Images, Photos, Status, Quotes: नई आस, नई उम्मीद, नया है जोश, साल 2020 के हैप्पी विशेज करें शेयर
Happy New Year 2020 (Naya Saal Mubarak) Wishes Images, HD Wallpaper, Quotes, Status, Greetings Card, Hindi Shayari, Photos, Pics: इस न्यू ईयर के खास मौके पर आप अपनों को को बेहतरीन और ट्रेंडिंग कोट्स और मैसेज भेजकर विश करें। साथ ही उन्हें आने वाले साल की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दें।

Happy New Year 2020 Wishes Images, Greetings Card, HD Wallpaper, Quotes, Status, Hindi Shayari, Photos, Pics: हर साल न्यू ईयर की शुरुआत लोग 31 दिसंबर की रात से ही कर देते हैं और 1 जनवरी तक उनका सेलिब्रेशन चलता है। हर इंसान नया साल आने का इंतजार करता है और इस आशा में रहता है कि आने वाला साल उनके लिए एक अच्छी और बेहतर जिंदगी लेकर आए। इसके अलावा लोग कुछ दिन पहले से ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग करने लगते हैं। कुछ घर पर ही दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं तो कुछ परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताकर नए साल के आने का इंतजार करते हैं। वहीं कई ऐसे भी होते हैं जो बाहर घूमने जाते हैं।
Happy New Year 2020 Advance Wishes Images, Whatsapp Status, Quotes, Shayari, Messages, Photos, Pics:
इस न्यू ईयर के खास मौके पर आप अपनों को को बेहतरीन और ट्रेंडिंग कोट्स और मैसेज भेजकर विश करें। साथ ही उन्हें आने वाले साल की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दें। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपनों को गिफ्ट्स, कार्ड्स और चॉकलेट भी दे सकते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकते हैं।
नोरा फतेही का गर्मी सॉन्ग बज रहा हर पार्टी में, यहां से चुनिए न्यू ईयर पार्टी के लिए गाने
1. नए साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नई राह पर,
इसी दुआ के साथ नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
2. हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो।।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
3. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से।।
Happy New Year
4. तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियां कभी कम न हों,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,
जो सन्नी लियोनी से कम न हो।।
हैप्पी न्यू ईयर 2020
Highlights
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेदिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएंये नया वर्ष उन्हें सच कर जाएआपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नया साल आए बनकर उजालाखुल जाए आपकी किस्मत का तालाआप पर मेहरबान रहे ईश्वरयही दुआ करता है आपका चाहनेवाला
एक खूबसूरती, एक ताज़गीएक सपना, एक सच्चाईएक कल्पना, एक एहसासएक आस्था, एक विश्वासयही है एक अच्छे साल की शुरुआत
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैगगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया हैथिरकते कदमों से आया है आज नया सालतुम्हारे वास्ते खुशियां हजार लाया है
सदा दूर रहे गम की परछाइयों सेसामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपकायही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की पावन बेला पर है यही शुभ संदेशहर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुमपास आए खुशिया और दूर जाए गमचारों तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई
इस नए साल खुशियों की बरसातें होंप्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें होंरंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिएसभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
नया सवेरा एक नई किरण के साथनया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथआपको नया साल 2020 मुबारक होमेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
आपकी आंखों में सजे सपने, दिल में दबी हर इच्छा,हो पूरी आपकी सभी अभिलाषाएं यही है हमारी शुभकामनाएं!
भूल जाओ बीते हुए कल को,दिल में बसा लो आने वाले पल को,खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टांकेगाइस साल अगर हम अंदर से दुख की बदली को हटा सकेतो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
सोचा किसी अपने से बात करेंअपने किसी खास को याद करेंकिया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने कादिल ने कहा क्यों न आप से शुरुआत करें।
इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखनादिल में यादों के चिराग जलाये रखनाबहुत प्यारा सफर रहा 2019 का2020 ऐसा में भी बनाये रखना
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगारमीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहारमीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदारखुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार
नया साल आया बनके उजालेखुल जाएं आप की किस्मत के तालेहमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वालेचांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,विद्या मिले सरस्वती जी से,दौलत मिले लक्ष्मी जी से,खुशियां मिले रब से,प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से।।Happy New Year
तेरी दुनिया में कोई गम न हो,तेरी खुशियां कभी कम न हों,ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,जो सन्नी लियोनी से कम न हो।।हैप्पी न्यू ईयर 2020
रोशनी को अंधेरे से पहले,दिलों को धड़कने से पहले,प्यार को मुहोब्बत से पहले,खुशी को गम से पहले,आपको और आपके परिवार के,हैप्पी न्यू ईयर 2020 सबसे पहले!!
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूंअपने सारे राज आपके सामने खोल दूंकोई मुझसे पहले न बोल देइसलिए सोचा क्यों न आज हीआपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाएये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।हैप्पी न्यू ईयर